जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज (Rajasthan Vidhansabha Today) भी सदन के भीतर अनुदान मांगों पर बहस और मतदान का दौर जारी रहेगा. सदन में आज ग्रामीण विकास और सामुदायिक विकास से जुड़े अनुदान की मांगों पर बहस कर उसे पारित किया जाएगा. इससे पहले सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी.
प्रश्नकाल में विभिन्न विभागों से जुड़े सवालों के संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद 12 बजे शुरू होने वाले शून्यकाल में सदन के भीतर विधायक स्थगन और नियम 295 के तहत अपने क्षेत्रों के ज्वलंत मुद्दा उठाएंगे. सदन में आज तीन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाए जाएंगे. इनमें विधायक संयम लोढ़ा सिरोही जिले के बरलूट थाना अंतर्गत निर्दोष नागरिक को हत्या के झूठे मामले में फंसाने में लिप्त दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे.