जयपुर.राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज (Rajasthan VidhanSabha Today) सदन में 3 विधेयक चर्चा के लिए रखे जाएंगे, जिसे चर्चा के बाद पारित किया जाएगा. सदन में राजस्थान विनियोग संख्या 1 विधेयक 2022 पुर: स्थापित करके इस पर विचार होगा और इसे पारित किया जाएगा. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी.
प्रश्नकाल में विभिन्न विभागों से जुड़े सवाल लगाए गए हैं, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद शून्यकाल में विधायक नियम 295 और स्थगन के जरिए अपने क्षेत्र और प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को उठाएंगे. सदन में आज विभिन्न समितियों के प्रतिवेदनों का उपस्थापन भी होगा तो वहीं विभिन्न विभागों की 16 अधिसूचनाओं को रखा जाएगा. इसके बाद सदन में विधायी कार्य शुरू होगा. इस दौरान तीन विधेयक सदन में रखकर चर्चा के बाद पारित होंगे.