राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Vidhansabha: फिर उठी नए जिले बनाने की मांग, अंबेडकर की प्रतिमा लगाने सहित ये रहे मुद्दे... - ETV Bharat Rajasthan news

राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान फिर से नए जिलों के गठन की (Demand of Formation of new Districts in Rajasthan) मांग उठी. साथ ही विधानसभा परिसर में बाबा साहेब अंबेडकर और विजय सिंह पथिक की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की गई.

Rajasthan Vidhansabha Proceedings
राजस्थान में नए जिले बानाने की मांग

By

Published : Sep 22, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 11:01 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा के शून्यकाल में गुरुवार को स्थगन और विशेष उल्लेख के जरिए विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की कई प्रमुख मांगे उठाई. इस दौरान इसमें एक बार फिर नए जिलों के गठन की मांग भी उठी. वहीं विधानसभा परिसर में बाबा साहब अंबेडकर और विजय सिंह पथिक की प्रतिमा लगाए जाने की मांग भी की गई. शून्यकाल में विशेष उल्लेख प्रस्ताव के तहत बहरोड से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने अलवर के बहरोड या नीमराणा में से किसी एक को नया जिला बनाने की मांग की.

बलजीत यादव ने कहा अलवर जिला काफी बड़ा है. इसकी कई तहसीलें ऐसी हैं जहां से जिला मुख्यालय (Demand of Formation of new Districts in Rajasthan) काफी दूर पड़ता है. इससे आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. यादव ने कहा कि बहरोड औद्योगिक नगरी तो है ही साथ ही दिल्ली रोड पर होने के कारण यहां डीएमआईसी भी गुजर रही है. यादव ने कहा कि बहरोड में कई विभागों के ऑफिस हैं और सरकारी कार्यालय के साथ जिला अस्पताल की सुविधा भी मौजूद है. ऐसे में यदि सरकार बहरोड या नीमराणा को नया जिला बना देती है तो सरकार को रेवेन्यू की दृष्टि से भी लाभ होगा. साथ ही जिले के लोगों को भी राहत मिल पाएगी.

राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल के दौरान ये उठी मांग

पढ़ें. Rajasthan Vidhansabha: पूर्व विधायक सरकारी खर्चे पर जाएंगे विदेश, विधेयक पारित

अंबेडकर और विजय सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग :विधानसभा में गुरुवार को शून्यकाल के दौरान (Demand to install Ambedkar statue in Vidhansabha) नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने राजस्थान विधानसभा परिसर में बाबा साहब अंबेडकर और बिजोलिया आंदोलन के प्रमुख और राजस्थान केसरी से सम्मानित विजय सिंह पथिक की प्रतिमा लगवाने की मांग रखी. विशेष उल्लेख प्रस्ताव के तहत अवाना ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के लाखों अनुयायी हैं. उन्होंने देश और संविधान में जो अपना योगदान दिया उसे देखते हुए जनमानस की मांग है कि विधानसभा परिसर में इन दोनों महापुरुषों की प्रतिमा लगे.

शून्यकाल में उठे ये मुद्दे :सदन में शून्यकाल के दौरान विधायक अविनाश गहलोत ने पाली जिले में दीपावली के दौरान पटाखों की दुकानों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया की जटिलता और जगह को लेकर अपनी आपत्ति सदन में रखी. साथ ही सरकार से इसमें शिथिलता दिए जाने की मांग की. वहीं माकपा विधायक बलवान पूनिया ने भादरा नोहर में नहरी पानी की समस्या को रखा. साथ ही हरियाणा से राजस्थान को उसके हिस्से का पूरा पानी मिले इसके लिए सरकार की ओर से विशेष प्रयास करने की मांग की. इसी तरह विधायक राजकुमार गौड़ और चंद्रकांता मेघवाल ने अपने क्षेत्र के बदहाल सड़कों का मामला भी सदन में उठाया.

Last Updated : Sep 22, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details