जयपुर: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly Session) में इस बार किसानों से जुड़े मामले को भाजपा प्रमुख रूप से उठाएगी. खासतौर पर हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर क्षेत्र से आने वाले भाजपा विधायकों (BJP MLAs) ने किसानों की बदहाली को लेकर प्रदेश सरकार (State Government) को घेरने की चेतावनी दी है. विधायक धर्मेंद्र मोची, गुरदीप सिंह और रामप्रताप कसानियां भारत माला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) को लेकर भी सवाल उठाए हैं. अपना विरोध जाहिर करने के लिए धर्मेंद्र मोची तो विशेष वेशभूषा में ही विधानसभा पहुंच गए.
विधानसभा सत्र का आगाज: किसानों के मुद्दे पर घिरेगी सरकार, BJP विधायक ने विरोध के लिए अपनाया अनूठा तरीका! - Rajasthan Legislative Assembly Session
कृषकों के मुद्दों को भाजपा, राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly Session) के वर्तमान सत्र में उठाएगी. बीजेपी के 3 विधायक (3 MLA Of BJP) धर्मेंद्र मोची गुरदीप सिंह और रामप्रताप कसानियां ने इसके लिए कमर कस ली है. पहले दिन 'ध्यानाकर्षण' के लिए धर्मेंद्र मोची ने कुछ ऐसा किया कि सब देखते रह गए.
भाजपा विधायक का निराला अंदाज
15 वीं विधानसभा का 6वां सत्र
15वीं विधानसभा (Rajasthan Vidhansabha) का छठवां सत्र का नया चरण आज से शुरू हो गया. करीब 1 सप्ताह चलने वाला यह सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. इनमें राजस्थान राज्य पथ परिवहन सेवा (बिना टिकट यात्रा निवारण) संशोधन विधेयक 2021, राजस्थान पर्यटन व्यवसाय (सुकरकरण और विनियमन) संशोधन विधेयक 2021, राजस्थान माल एवं सेवाकर (संशोधन) विधेयक 2021, राज. विधियां (द्वितीय संशोधन) विधेयक-2021 शामिल हैं.
Last Updated : Sep 9, 2021, 2:04 PM IST