जयपुर. उर्दू तालीम खत्म करने के विरोध और मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग को लेकर राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ और राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के बैनर तले जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर सोमवार को एक बड़ा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त करने की भी मांग की गई. दोनों ही मंत्रियों को अपने-अपने विभागों में फेल बताया गया.
राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ और राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के बैनर तले उर्दू शिक्षक, मदरसा पैराटीचर्स और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर जमा हुए. लोगों ने विरोध में नारे लिखी हुई तख्तियां भी अपने हाथों में ली हुई थी. सभी लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार इसलिए अल्पसंख्यक समुदाय की मांगे पूरी नहीं कर रही ताकि उस पर तुष्टीकरण का आरोप ना लग जाए. प्रदर्शन में महिलाएं भी काफी संख्या में थी. उर्दू तालीम बंद करने और मदरसा पैराटीचर्स को नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है. इसके अलावा मदरसा पैराटीचर्स को समान काम समान वेतन लागू करने, उर्दू विवाद प्रकरण में दोषी शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को निलंबित करने, शिक्षा राज्य मंत्री को बर्खास्त करने, मदरसा शिक्षा सहायक भर्ती 2013 के 6 हजार पदों का परिणाम जारी करने के साथ ही मदरसा शिक्षा सहयोगी भर्ती 2013 की 2500 पदों की रद्द की गयी भर्ती को फिर से पूरी करने की मांग को लेकर उर्दू शिक्षक और मदरसा टीचर्स ने प्रदर्शन किया.
पढे़ं:शिक्षा मंत्री के निरीक्षण में दो शिक्षक बिना मास्क मिले, दोनों एपीओ, प्रधानाचार्य को नोटिस