जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के लाखों विद्यार्थियों को जल्द ही पीने के लिए बीसलपुर का पानी मिलने लगेगा. जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में वित्त समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई और इस बैठक में विश्वविद्यालय को बीसलपुर के पानी से जोड़ने के लिए 15.60 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है. जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित संबद्ध महाराजा कॉलेज कॉमर्स कॉलेज, राजस्थान कॉलेज और महारानी कॉलेज में विद्यर्थियों के पीने के लिए बीसलपुर का पानी सप्लाई किया जाएगा और इसके लिए 15 किलोमीटर की पेयजल लाइन बिछाई जाएगी.
यह भी पढ़ें-अलवरः बहुचर्चित थानागाजी गैंगरेप मामले में 24 सितंबर को आ सकता है फैसला
इस परियोजना का काम दो चरणों में पूरा होगा. पहले चरण में 9:50 करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में 15 लाख लीटर का जलाशय और 40 लाख लीटर की पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा. महाराजा कॉलेज में 6.50 लाख लीटर का जलाशय और 4 लाख लीटर पानी की क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण होगा. दूसरे चरण में विश्वविद्यालय परिसर में 3.30 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा.