जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में रह रहे शिक्षकों, अन्य स्टाफ और उनके परिजनों को नए साल की शुरुआत में बड़ी सौगात मिली है. विश्वविद्यालय में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए 15 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 15 जनवरी को इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि शिलान्यास के साथ ही काम शुरू कर दिया जाएगा, जो करीब दस महीने में पूरा हो जाएगा. राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजीव जैन ने बताया है कि एक साल पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विवि को बीसलपुर का पानी देने की घोषणा की थी, जिसे मंजूरी मिली है.
जानकारी के अनुसार 15 करोड़ रुपए की यह परियोजना पूरी होने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर के आवासों और विभिन्न ब्लॉक के लिए 19 लाख लीटर पानी हर दिन मिलेगा. जबकि महाराजा-महारानी कॉलेज ब्लॉक और हॉस्टल्स सहित अन्य ब्लॉक के लिए 8 लाख लीटर पानी प्रतिदिन मुहैया करवाया जाएगा.