राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, राहुल चौधरी बने अध्यक्ष - Rajasthan University news

जयपुर में बुधवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव हुए. जिसमें मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर राहुल चौधरी ने जीत हासिल की. इस बार जितने वाले सभी कैंडिडेट नए शिक्षकों की लॉबी में शामिल हैं.

राजस्थान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन चुनाव, Rajasthan University Teachers Association elections
राजस्थान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न

By

Published : Dec 4, 2019, 10:05 PM IST

जयपुर. 14 साल बाद हुए राजस्थान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राहुल चौधरी ने जीत हासिल की. इस चुनाव के लिए 50 प्रत्याशी ने भाग्य आजमाया तो वहीं 518 में से 498 शिक्षकों ने मताधिकार का प्रयोग किया. बुधवार को यूनिवर्सिटी में चुनाव के कारण शिक्षण कार्य बंद रखा गया.

आपको बता दें कि उपाध्यक्ष पद पर बिंदु जैन, महासचिव पर संजय कुमार, संयुक्त सचिव पर अनीता मीणा और राजेंद्र प्रसाद ने जीत दर्ज की. राहुल चौधरी को 160 वोट हासिल हुए जबकि निकटतम प्रत्याशी जीपी सिंह ने 126 वोट हासिल किए. उपाध्यक्ष पद पर बिंदु जैन ने निकटतम प्रत्याशी पल्लवी जैन को 86 वोट के अंतर से हराया. वहीं महासचिव पद पर संजय कुमार ने 11 वोट से शंकर लाल मीणा को हराया.

राजस्थान यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न

पढ़ें: डूंगरपुर: बच्ची को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

वहीं महासचिव पद पर पुर्नमतगणना की मांग रखी गई. जिसके बाद भी परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. साथ ही कार्यकारिणी के पदों पर अभिमन्यु सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनिल अनिकेत, शालिनी चतुर्वेदी, ममता जैन, मामराज सिंह, आशु राम, देव दत्त पटेल, रितिका गर्ग और सरिता कुमारी ने जीत हासिल की.

वहीं इस बार जितने वाले सभी कैंडिडेट नए शिक्षको की लॉबी में शामिल हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा कि शिक्षकों के प्रमोशन का मुद्दा अहम है. जिसे प्रशासन के सामने रखा जाएगा और समय पर प्रमोशन करने की मांग रखी जाएगी. साथ ही शिक्षकों की जो भी समस्या होगी उसको पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details