राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक 29 को, शिक्षकों की पदोन्नति और स्थायीकरण का मुद्दा होगा अहम - संगठन रूटा

राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने आखिरकार सिंडिकेट की बैठक की तारीख तय कर दी है. यह बैठक 29 दिसंबर को होगी जिसमें शिक्षकों की पदोन्नति, स्थायीकरण और बजट आवंटन पर प्रमुख रूप से चर्चा की जाएगी. पहली सिंडिकेट की बैठक 5 दिसंबर को होनी थी. जिसे स्थगित कर दिया गया था. अब नए सिरे से बैठक की तारीख तय हुई है.

Latest hindi news of Rajasthan, राजस्थान विश्वविद्यालय, सिंडिकेट की बैठक
राजस्थान विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक 29 दिसंबर को होगी आयोजित

By

Published : Dec 22, 2020, 6:33 PM IST

जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक की तारीख लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार तय हो गई है. अब ये बैठक 29 दिसंबर को होगी. जिसमें शिक्षकों की पदोन्नति, शिक्षकों के स्थायीकरण और बजट आवंटन सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि पहले सिंडिकेट की बैठक 5 दिसंबर को होनी थी. जिसे स्थगित कर दिया गया था. अब इस अहम बैठक की नई तारीख की घोषणा राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने की है.

राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों के संगठन रूटा के महासचिव संजय कुमार का कहना है कि कई दिनों से सिंडिकेट की मीटिंग को लेकर प्रयास किए जा रहे थे. अब कुलपति प्रो. राजीव जैन ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए 29 दिसंबर को यह बैठक रखी है. सिंडिकेट की बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षकों की पदोन्नति और 2013 में नियुक्त शिक्षकों के स्थायीकरण का मुद्दा प्रमुख रूप से रखा जाएगा.

राजस्थान विश्वविद्यालय सिंडिकेट की बैठक 29 दिसंबर को होगी आयोजित

उन्होंने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के 148 शिक्षक प्रोबेशन पीरियड पूरा कर चुके हैं और उनके स्थायीकरण का मुद्दा बैठक में रखा जाएगा. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के 272 शिक्षकों की पदोन्नति का मामला भी करीब आठ साल से अटका है. इस संबंध में भी बैठक में प्रमुखता से मुद्दा रखा जाएगा. इसके साथ ही बजट आवंटन सहित अन्य मुद्दों को लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी.

पढ़ें-खरीद-फरोख्त के आरोप पर महेश जोशी ने दिया भाजपा को जवाब, खुद सुनिये...

बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक पहले 5 दिसंबर को होनी थी. जिसे एन वक्त पर स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद से ही रूटा सहित अन्य संगठन सिंडिकेट की बैठक आयोजित करवाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग कर रहे थे. अब यह बैठक 29 दिसंबर को होनी तय हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details