जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के संघटक महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों नवीन प्रवेश के लिये जारी पहली एडमिशन लिस्ट में जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन फीस विश्वविद्यालय में जमा नहीं करवाई है, उन विद्यार्थियों को एक विशेष अवसर दिया गया है. ऐसे छात्र 1 सितम्बर 2022 से 3 सितम्बर 2022 तक सम्बन्धित महाविद्यालय में अपने दस्तावेज सत्यापन और 4 सितम्बर 2022 से 6 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन पोर्टल पर शुल्क जमा करवाकर हार्ड कॉपी सम्बन्धित महाविद्यालय में जमा करा सकेंगे. वहीं, राजस्थान यूनिवर्सिटी ने स्नातक प्रथम वर्ष 10% सीटों में भी वृद्धि कर दी है.
राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव संपन्न होने के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन का पूरा फोकस एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने पर है. इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने संघटक महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों बी.ए., बी.कॉम, बी.एस.सी, (पास कोर्स और ऑनर्स), बी.एस.सी (गृह विज्ञान), बी.बी.ए, बी.सी.ए. और बी.पी.ए. में नए प्रवेश के लिए जारी प्रथम प्रवेश सूची में जिन विद्यार्थियों की ओर से प्रवेश शुल्क विश्वविद्यालय में जमा नहीं करवाया है. उन विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क जमा करवाने का एक विशेष अवसर प्रदान किया है.