राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan University : पहली एडमिशन लिस्ट में प्रवेश पाने वाले छात्रों को एडमिशन फीस जमा करवाने का विशेष अवसर

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में स्त्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन फीस नहीं जमा की, उन्हें विशेष अवसर दिया गया है. ऐसे विद्यार्थी 4 सितंबर से 6 सितंबर तक सबंधित महाविद्यालय में फीस जमा कर सकते हैं. वहीं, राजस्थान यूनिवर्सिटी ने स्नातक प्रथम वर्ष 10% सीटों में भी वृद्धि कर दी है.

RU 1st year students fee deposit on 6th September
RU 1st year students fee deposit on 6th September

By

Published : Aug 31, 2022, 9:25 AM IST

Updated : Sep 3, 2022, 6:38 AM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के संघटक महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों नवीन प्रवेश के लिये जारी पहली एडमिशन लिस्ट में जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन फीस विश्वविद्यालय में जमा नहीं करवाई है, उन विद्यार्थियों को एक विशेष अवसर दिया गया है. ऐसे छात्र 1 सितम्बर 2022 से 3 सितम्बर 2022 तक सम्बन्धित महाविद्यालय में अपने दस्तावेज सत्यापन और 4 सितम्बर 2022 से 6 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन पोर्टल पर शुल्क जमा करवाकर हार्ड कॉपी सम्बन्धित महाविद्यालय में जमा करा सकेंगे. वहीं, राजस्थान यूनिवर्सिटी ने स्नातक प्रथम वर्ष 10% सीटों में भी वृद्धि कर दी है.

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव संपन्न होने के बाद अब विश्वविद्यालय प्रशासन का पूरा फोकस एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने पर है. इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासन ने संघटक महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों बी.ए., बी.कॉम, बी.एस.सी, (पास कोर्स और ऑनर्स), बी.एस.सी (गृह विज्ञान), बी.बी.ए, बी.सी.ए. और बी.पी.ए. में नए प्रवेश के लिए जारी प्रथम प्रवेश सूची में जिन विद्यार्थियों की ओर से प्रवेश शुल्क विश्वविद्यालय में जमा नहीं करवाया है. उन विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क जमा करवाने का एक विशेष अवसर प्रदान किया है.

पढ़ें: NEET UG 2022, दोपहर तक जारी होगी प्रोविजनल Answer Key और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट

वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय के विभागों में संचालित डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जिनमें मेरिट के आधार पर प्रवेश किया जाता है. उन पाठ्यकमों में विद्यार्थियों की ओर से 1 सितंबर 2022 से 7 सितंबर 2022 तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट admission.uniraj.edu.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. वहीं, राजस्थान यूनिवर्सिटी ने स्नातक प्रथम वर्ष 10% सीटों में भी वृद्धि कर दी है.

Last Updated : Sep 3, 2022, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details