जयपुर. कोरोना काल में परीक्षा देने से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय की विशेष परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू हो रही हैं. इसके साथ ही पूरक परीक्षाएं भी 16 से ही शुरू हो रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षा से संबंधित सामग्री संबंधित केंद्रों पर भिजवा दी गई हैं.
राजस्थान विवि की विशेष और पूरक परीक्षाएं 16 से राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय की विशेष और पूरक परीक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू हो रही हैं. इनमें स्नातक के 900 और स्नातकोत्तर स्तर के 700 परीक्षार्थी बैठेंगे. विशेष परीक्षा में सीमित परीक्षार्थी होने के कारण सीमित संख्या में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
जयपुर के अलावा दौसा और कोटपूतली राजकीय महाविद्यालय में भी परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया है कि विशेष परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम मुख्य परीक्षा परिणाम के रूप में ही जारी किया जाएगा. जबकि पूरक परीक्षा का परिणाम पूरक के रूप में जारी किया जाएगा. विशेष और पूरक परीक्षाओं के लिए सामग्री संबंधित केंद्रों तक भिजवाई जा चुकी है और परीक्षा से संबंधित अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.
पढे़ं-दोस्त के पिता से लड़की बनकर की चैटिंग, फिर 500 रुपए से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल...ठग लिए 8 लाख रुपए
लॉ और बीएड की विशेष परीक्षा की तिथि के सवाल पर परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता का कहना है कि लॉ और बीएड के परीक्षा परिणाम देरी से जारी हुए थे. इसके चलते अभी तक इनकी विशेष परीक्षा की तिथि तय नहीं की गई है. उनका कहना है कि इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है और एक-दो दिन में इनकी विशेष परीक्षा की तिथि की घोषणा भी कर दी जाएगी.