जयपुर. छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियों के बीच अब राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट का (Raj University PG entrance Exam Time table) टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. विभिन्न विषयों के लिए 3 अगस्त से 10 अगस्त तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. पीजी एंट्रेंस एग्जाम सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक, 10:30 से 12:30 तक, 1:30 से 3:30 तक और 4:30 से 6:30 तक चार शिफ्ट में आयोजित होगा. ये परीक्षा स्नातक अंतिम वर्ष के वो छात्र भी दे पाएंगे, जिनका परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है.
3 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं :
- 7:30 बजे से 9:30 बजे तक - जियोलॉजी, म्यूजिक, विजुअल आर्ट पेंटिंग
- 10:30 से 12:30 तक - ड्राइंग एंड पेंटिंग, फ्रेंच, स्टेटिस्टिक्स, उर्दू
- 1:30 से 3:30 तक - ड्रैमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, विजुअल आर्ट स्कल्पचर
- 4:30 से 6:30 तक - लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस, मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, विजुअल आर्ट्स अप्लाइड आर्ट्स, एमपीए कत्थक और तबला
4 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं :
- 7:30 बजे से 9:30 बजे तक - एबीएसटी, फिलॉसोफी
- 10:30 से 12:30 तक - हिंदी
- 1:30 से 3:30 तक - ईएएफएम
- 4:30 से 6:30 तक - एंथ्रोपोलॉजी, कंप्यूटर एप्लीकेशन