जयपुर.सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने जा रहा है. इसके लिए राजस्थान विश्वविद्यालय ने बुधवार को टाइम टेबल भी जारी कर दिया. जिसके अनुसार ये परीक्षाएं 18 सितंबर से शुरू होंगी और 15 अक्टूबर को समाप्त होंगी.
राजस्थान विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं के लिए जारी किया टाइम टेबल कोरोना महामारी के चलते राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मार्च में स्थगित कर दी गईं थी. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय ने अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षाओं का परिणाम भी 30 नवंबर तक जारी करने के आदेश दिए गए हैं. 18 सितंबर से शुरू होने वाली ये परीक्षाएं सुबह 8 से 10, दोपहर 12 से 2 और शाम 4 से 6 तक तीन शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी. साथ ही हर पेपर के लिए 2 घंटे का समय रखा गया है.
इस बार की परीक्षाओं में खास बात ये है कि, प्रत्येक परीक्षा में परीक्षार्थियों को 10 में से केवल 3 सवालों का ही जवाब देना होगा और इस बार सेक्शन वाइज प्रश्नों का जवाब देने की अनिवार्यता भी खत्म की गई है. निवर्तमान कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव के अप्रूवल के बाद ये टाइम टेबल जारी किया गया है. परीक्षा के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. वहीं, नियमित और स्वयंपाठी छात्रों की परीक्षाएं एक साथ आयोजित होगी. अंतिम वर्ष के अलावा अन्य स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को अगले 15 दिनों में प्रमोट करने की कार्रवाई पूरी की जाएगी. प्रथम और द्वितीय वर्ष के ड्यू पेपर भी अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के साथ कराए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःकिसान को 3 करोड़ का बिजली बिल का बिल थमाने पर भड़के कटारिया, सरकार को घेरा
स्नातक का टाइम टेबल जारी होने के बाद स्नातकोत्तर और अन्य परीक्षाओं का टाइम टेबल गुरुवार को जारी किए जाने की संभावना है. स्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षा में एक लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. स्नातकोत्तर में करीब 50 हजार और सेमेस्टर सहित अन्य विषय में 23 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने सरकार से मांग की है कि, इस बार ओपन बुक एग्जाम पैटर्न से एग्जाम कराए जाएं. वहीं, सरकार ने भी इस विषय पर समीक्षा करने के निर्देश दे दिए हैं.