राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Admission in Rajasthan University : राजस्थान विश्वविद्यालय ने PG कोर्सेज में प्रवेश के लिए जारी की दूसरी सूची, दस्तावेज सत्यापन 20 जनवरी तक - RU Declare MPAT Exam Result

राजस्थान विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए (RU Released Second List for Admission in PG courses) दूसरी सूची सोमवार को जारी की है. इस सूची में प्रवेशित विद्यार्थी 20 जनवरी तक दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं.

Admission in RU PG Courses
राजस्थान विश्वविद्यालय ने PG कोर्सेज में प्रवेश के लिए जारी की दूसरी सूची

By

Published : Jan 17, 2022, 6:55 PM IST

जयपुर. आरयू ने पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है. इस बार सीटों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ (PG Seats in RU) सूची जारी की गई है. इस सूची में प्रवेशित विद्यार्थी 20 जनवरी तक दस्तावेज सत्यापन करवा सकते हैं.

बता दें कि कोरोना संकट के चलते इस साल राजस्थान विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश (Admission in RU PG Courses) की प्रक्रिया में देरी हुई है. पिछले साल दिसंबर में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई थी. ऐसे में अब प्रवेश के लिए दूसरी सूची जारी की गई है.

पढ़ें :दो साल बाद हो रही MPET पर फिर विवाद, 2805 रुपए शुल्क वसूलने का विरोध शुरू

पढ़ें :Rajasthan University Latest News : RU के ऑनर्स कोर्से में प्रवेश के लिए पांच फीसदी अंकों की छूट की व्यवस्था समाप्त...

एमपेट का परिणाम जारी कर वेबसाइट से हटाया, विद्यार्थियों ने जताया रोष...

दूसरी तरफ आज सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमफिल-पीएचडी एप्टीट्यूड टेस्ट (एमपेट) का परिणाम (RU Declare MPAT Exam Result) विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया. हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही परिणाम वेबसाइट से हटा लिया गया. कहा जा रहा है कि कुछ सुधार करने के बाद परिणाम दुबारा अपलोड किया जाएगा. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर विद्यार्थियों ने रोष जतया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details