जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय से छात्रों के लिए राहत भरी खबर आई है. सत्र 2022-23 के लिए छात्रावासों (Rajasthan University put hold on Hostel fees hike) के प्रवेश शुल्क में की गई 10 फीसदी बढ़ोतरी को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. वहीं हॉस्टल में रह रहे विभिन्न विभागों के छात्र अब रात 10 बजे तक हॉस्टल जा सकेंगे. जबकि शोध और एलएलएम में अध्ययनरत छात्राओं के लिए रात में प्रवेश का समय 11 बजे तक रहेगा. इस संबंध में यूनिवर्सिटी के उप कुलसचिव डॉ. कुलदीप मिश्रा ने आदेश जारी किए हैं.
यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स लंबे समय से हॉस्टल में प्रवेश का समय बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद यूनिवर्सिटी (Rajasthan University Hostel Timings Extended) प्रशासन ने मांगों को मानते हुए ये फैसला लिया है. हालांकि प्रशासन की ओर से छात्रावासों में मेस की फीस बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. जिस पर छात्र-छात्राओं से सहमति मांगी गई है. उधर, राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. दूसरी प्रवेश सूची में चयनित विद्यार्थियों को संघटक कॉलेज में 13 सितंबर को दस्तावेजों का सत्यापन करवाना होगा. साथ ही 15 सितबंर से 17 सिंतबर तक ऑनलाइन माध्यम से अपना प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा.