राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पटवारी भर्ती परीक्षा के चलते राजस्थान विश्वविद्यालय ने स्थगित की 23 अक्टूबर को होने वाली सभी परीक्षाएं

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा (Rajasthan Patwari Exam 2021) का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को करवाया जाएगा. इसके चलते राजस्थान विश्वविद्यालय ने 23 अक्टूबर को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी है. इन परीक्षाओं की नई तिथि बाद में जारी की जाएगी.

Rajasthan Patwari Exam 2021, Jaipur news
Rajasthan Patwari Exam 2021

By

Published : Oct 18, 2021, 8:44 PM IST

जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा (Rajasthan Patwari Exam 2021) का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को करवाया जाएगा. इसके चलते राजस्थान विश्वविद्यालय ने 23 अक्टूबर को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. इन परीक्षाओं की नई तिथि बाद में जारी की जाएगी.

सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश राव ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि 23 अक्टूबर को कर्मचारी चयन बोर्ड की पटवारी भर्ती परीक्षा के चलते इस दिन होने वाली विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं. बताया गया है कि इन परीक्षाओं की नई तारीख बाद में जारी की जाएगी. राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से 23 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित करने पर छात्र संगठन एनएसयूआई ने संतोष जताते हुए इसे छात्रों के हित में लिया गया फैसला बताया है.

पढ़ें:कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए सरकार ने कर्मचारी चयन बोर्ड को बनाया नोडल एजेंसी, सिलेबस भी जारी

लक्ष्मी परेवा को बनाया कस्तूरबा हॉस्टल का वार्डन

वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलसचिव केएम दूड़िया ने आदेश जारी कर लक्ष्मी परेवा को कस्तूरबा हॉस्टल का वार्डन नियुक्त किया है. वे लोक प्रशासन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. उन्हें प्रतिभा सिंह के स्थान पर कस्तूरबा हॉस्टल का वार्डन बनाया गया है. वे पहले सरस्वती हॉस्टल की वार्डन रह चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details