जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय ने अपने प्रतिभावान पूर्व छात्र रहे प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. विश्वविद्यालय जनसंर्पक प्रकोष्ठ के अनुसार अभिनय की दुनिया में अपना एक विशेष स्थान बनाने वाले विश्वविद्यालय के प्रतिभावान छात्र इरफान खान ने विश्वविद्यालय के राजस्थान कॉलेज से वर्ष 1981 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में प्रवेश लिया था.
पढ़ेंःजालोर: पूर्व सरपंच की दबंगई, पंचायत का सामान हड़पने का आरोप
अपने पूर्वार्ध अध्ययन के दौरान इरफान खान को दिल्ली के प्रसिद्ध नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में प्रवेश मिला. राजस्थान विश्वविद्यालय नाट्य विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव के अनुसार इरफान खान को जब भी राजस्थान कॉलेज और विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया जाता है. वह सहर्ष रूप से आमंत्रण स्वीकार करते हुए अपने विश्वविद्यालय में अध्ययन के स्मरण भी इस दौरान सुनाते.