राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुरुवार से खुलेंगे RU के हॉस्टल, विद्यार्थियों को देना होगा कोरोना से संक्रमित नहीं होने का शपथ पत्र - Rajasthan University Hostel

राजस्थान विश्वविद्यालय का हॉस्टल गुरुवार से खोला जाएगा. हॉस्टल खोलने से पहले वहां छात्रों के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है. हॉस्टल में छात्रों को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही प्रवेश दिया जाएगा.

RU hostels to open from Thursday,  Rajasthan University Hostel
गुरुवार से खुलेंगे RU के हॉस्टल

By

Published : Sep 16, 2020, 9:50 PM IST

जयपुर. लंबे समय बाद राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन गुरुवार से हॉस्टल खोलने जा रहा है. हॉस्टल खोलने से पहले छात्रों के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है. विद्यार्थियों से संक्रमित नहीं होने का शपथ पत्र भी भरवाया जाएगा और उसमें विद्यार्थी की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी.

गुरुवार से खुलेंगे RU के हॉस्टल

विश्वविद्यालय प्रशासन 18 सितंबर से स्नातक और पीजी की अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन हॉस्टल खोलने की तैयारी भी कर चुका है. हॉस्टलों और कमरों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. फिलहाल अंतिम वर्ष की परीक्षा के विद्यार्थियों को ही हॉस्टल में आने दिया जाएगा.

पढ़ें-RU के फाइनल ईयर के छात्रों में असमंजस, परीक्षा दें या पंचायती राज का चुनाव...

बता दें कि हॉस्टल में छात्रों को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही प्रवेश दिया जाएगा. उनको मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा और हाथों को भी सैनिटाइज करना होगा. हॉस्टल वार्डन करतार सिंह ने बताया छात्रों के आने के बाद उन्हें मेस में नहीं जाने दिया जाएगा. वहां एक साथ भीड़ होने का अंदेशा है, इसलिए मेस में खाना बनाकर बच्चों के रूम में ही पहुंचाया जाएगा.

करतार सिंह ने बताया कि मेस के अलावा अन्य जगह पर भी विद्यार्थियों को एक साथ अधिक संख्या में इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए उनसे समझाइश की जाएगी और कमरे में ही रहने का आग्रह किया जाएगा. करतार सिंह ने कहा कि फिलहाल शपथ पत्र का प्रारूप उनके पास नहीं पहुंचा है, जैसे ही उनके पास प्रारूप आएगा विद्यार्थियों से शपथ पत्र भराया जाएगा.

बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से परीक्षाओं की घोषणा के बाद हॉस्टल खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं किया गया था, लेकिन छात्र संगठनों की ओर से इसका विरोध किया गया और हॉस्टल खोलने की मांग की गई. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 सितंबर से हॉस्टल खोलने का निर्णय लिया है और पिछले 2 दिन से विश्वविद्यालय के हॉस्टल को सैनेटाइज कराया जा रहा है और उनकी सफाई कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details