जयपुर.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (CBSE Result 2022)10वीं 12वीं के रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुए हैं. सीबीएसई से जुड़े सूत्र के अनुसार रिजल्ट जुलाई के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे. नतीजतन राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी अब संघटक महाविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि को 7 जुलाई से बढ़ाकर फिलहाल 23 जुलाई किया है. आगे भी इसके एक्सटेंड होने की संभावना है.
राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों महाराजा महारानी, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बीए, बीकॉम, बीएससी पासकोर्स/ऑनर्स, बीसीए, बीबीए और बीपीए में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 23 जुलाई तक किए जा सकते हैं. केन्द्रीय प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. एसएल शर्मा के अनुसार पहले इस संबंध में घोषित प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार 7 जुलाई आवेदन करने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गई थी. सीबीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के कारण स्थिति की समीक्षा की गई और आवेदन की अन्तिम तिथि को 23 जुलाई किए जाने का निर्णय लिया गया.