राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CBSE Result 2022: अब तक नहीं जारी हुआ सीबीएसई का रिजल्ट, RU ने यूजी में आवेदन की तिथि बढ़ाई - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

सीबीएसई (CBSE Result 2022) जुलाई के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की बात तो कह रहा है, लेकिन अभी भी कोई फाइनल तारीख शेयर नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि मूल्यांकन अभी भी प्रक्रिया में है और वेटेज पर निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है. यही वजह है कि RU तारीख को आगे बढ़ा रहा है.

delayed CBSE Result 2022 announcement
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने यूजी में आवेदन की तिथि बढ़ाई

By

Published : Jul 8, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Jul 8, 2022, 11:23 AM IST

जयपुर.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (CBSE Result 2022)10वीं 12वीं के रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुए हैं. सीबीएसई से जुड़े सूत्र के अनुसार रिजल्ट जुलाई के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाएंगे. नतीजतन राजस्थान विश्वविद्यालय ने भी अब संघटक महाविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि को 7 जुलाई से बढ़ाकर फिलहाल 23 जुलाई किया है. आगे भी इसके एक्सटेंड होने की संभावना है.

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों महाराजा महारानी, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बीए, बीकॉम, बीएससी पासकोर्स/ऑनर्स, बीसीए, बीबीए और बीपीए में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 23 जुलाई तक किए जा सकते हैं. केन्द्रीय प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. एसएल शर्मा के अनुसार पहले इस संबंध में घोषित प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार 7 जुलाई आवेदन करने की अन्तिम तिथि निर्धारित की गई थी. सीबीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने के कारण स्थिति की समीक्षा की गई और आवेदन की अन्तिम तिथि को 23 जुलाई किए जाने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें-Admission in Rajasthan University: आरयू के संघटक कॉलेजों में शुरू हुए एडमिशन

माना जा रहा है कि अगर 23 जुलाई तक भी सीबीएसई का रिजल्ट जारी नहीं होता (Delayed CBSE Result 2022 announcement ), तो आवेदन की तिथि आगे और बढ़ाई जाएगी. ऐसे में आवेदक छात्रों को फर्स्ट मेरिट कट ऑफ लिस्ट का और इंतजार करना पड़ेगा और सत्र भी देरी से शुरू होने की आशंका रहेगी.

सीबीएसई जुलाई के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की बात तो कह रहा है, लेकिन अभी भी कोई फाइनल तारीख शेयर नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि मूल्यांकन अभी भी प्रक्रिया में है और वेटेज पर निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है. इस साल परीक्षा 2 टर्म में आयोजित की गई थी. टर्म 1 नवंबर-दिसंबर में और एमसीक्यू फॉर्मेट में आयोजित किया गया था. जबकि टर्म 2 मई-जून के महीने में आयोजित किया गया था. टर्म 1 के परिणाम स्कूलों को भेजे गए, जिन्होंने छात्रों के साथ नंबर शेयर किए. वहीं बोर्ड अब इस साल की संयुक्त मार्कशीट जारी करेगा हालांकि अभी तक दो टर्म के वेटेज का खुलासा नहीं किया गया है.

Last Updated : Jul 8, 2022, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details