राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan University ने मुख्य और सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, 28 जून से खुलेगा पोर्टल

कोरोना संकट के चलते कालेज और विश्वविद्यालयों की परीक्षा पर असमंजस बरकरार है. इस बीच राजस्थान विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा-2021 और सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इसके साथ ही सेल्फ स्टडी करने वाले परीक्षार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी है.

Rajasthan University, rajasthan university exam news
राजस्थान विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 26, 2021, 6:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) ने परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहे विद्यार्थियों को एक आखिरी मौका दिया है. विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा-2021 और सेमेस्टर परीक्षा (Rajasthan University Semester Exam Date 2021 ) के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इसके साथ ही सेल्फ स्टडी करने वाले परीक्षार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की तारीख भी बढ़ा दी है.

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीके गुप्ता ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किया. अब स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर, पूर्वार्द्ध और उत्तरार्द्ध के साथ ही सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स और बीएड के परीक्षा फॉर्म 28 जून से 5 जुलाई तक भरे जाएंगे. हालांकि, इसके लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क अदा करना होगा.

पढ़ें: अधर में भविष्य: कॉलेज और विश्वविद्यालयों की परीक्षा पर आज भी नहीं हुआ फैसला, असमंजस में 20 लाख विद्यार्थी

कला, वाणिज्य और विज्ञान के स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा (दिसंबर-2020) के आवेदन पत्र ऑनलाइन (Online Application) भरने की तारीख भी बढ़ा दी गई है. अब वंचित विद्यार्थी 28 जून से 5 जुलाई तक 500 रुपए विलंब शुल्क जमा करवाकर आवेदन कर सकते हैं.

सेल्फ स्टडी (Self Study) करने वाले विद्यार्थियों के प्रायोगिक प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय या विभाग का चयन करने के लिए आवेदन की तारीख भी विश्वविद्यालय ने बढ़ा दी है. स्नातक (कला/विज्ञान पास कोर्स एवं एडिशनल) और स्नातकोत्तर (भूगोल) परीक्षा-2021 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का चयन करने वाले ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अब तक महाविद्यालय या विभाग का चयन करने के लिए आवेदन नहीं किया है. वे अब 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 28 जून से 7 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details