जयपुर. कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के साथ ही राजस्थान में उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया पटरी पर लौटने लगी है. राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) में स्नातक स्तर पर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कवायद भी शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- JEE Advanced 2021: IIT खड़गपुर ने जारी किया Unique Registration Code के लिए लिंक
अब राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) ने तीन वर्षीय लॉ कॉलेज में भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में कॉलेज प्रशासन की ओर से आज आदेश जारी किया गया है. इस नोटिस के अनुसार तीन वर्षीय लॉ कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर प्रवेश होगा. लॉ कॉलेज की 600 सीटों पर प्रवेश के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. जिसके लिए विद्यार्थी 23 सितंबर से 9 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं.
प्रवेश परीक्षा के संयोजक डॉ. जीएस राजपुरोहित ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय की तीन वर्षीय लॉ कॉलेज में प्रवेश के लिए एंट्रेंस टेस्ट 28 अक्टूबर को होगा. राजपुरोहित के अनुसार एंट्रेंस टेस्ट के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 1200 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है. जबकि एसटी-एससी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपए रखा गया है.