राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विश्वविद्यालय की विवादित भूमि का पहले होगा सर्वे, फिर किया जाएगा नामान्तरण - rajasthan university

राजस्थान विश्वविद्यालय की विवादित भूमि का पहले सर्वे का कार्य किया जाएगा बाद में उसका नामान्तरण होगा. दूसरी ओर राजस्थान विश्वविद्यालय की अविवादित भूमि का नामांतरण खोलने की प्रक्रिया जारी है. विवादित भूमि का यह सर्वे उपखण्ड अधिकारी जयपुर से समन्वय रख विश्वविद्यालय द्वारा कराया जाएगा.

rajasthan university,  rajasthan university dispute land
राजस्थान विश्वविद्यालय की विवादित भूमि का पहले होगा सर्वे, फिर किया जाएगा नामान्तरण

By

Published : Jul 6, 2021, 1:14 AM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय की विवादित भूमि का पहले सर्वे का कार्य किया जाएगा बाद में उसका नामान्तरण होगा. दूसरी ओर राजस्थान विश्वविद्यालय की अविवादित भूमि का नामांतरण खोलने की प्रक्रिया जारी है. विवादित भूमि का यह सर्वे उपखण्ड अधिकारी जयपुर से समन्वय रख विश्वविद्यालय द्वारा कराया जाएगा. यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान ने सोमवार को दी.

पढ़ें: राज्य निर्वाचन आयोग ने 9 जिलों में नगर निकाय उपचुनाव कार्यक्रम किया जारी...मंत्रिमंडल विस्तार फिर अधरझूल

राजस्थान विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को आंवटित, अधिग्रहित भूमि को राजस्थान विश्वविद्यालय के नाम से राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज करवाने के सम्बन्ध में सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई. खान ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कजोड़ मल दुरिया को उपखण्ड अधिकारी जयपुर से समन्वय रखते हुए तहसील जयपुर एवं विश्वविद्यालय के अन्य प्रतिनिधियों को साथ लेकर सर्वे कराने निर्देश दिए. सर्वे के बाद विश्वविद्यालय को आवंटित अविवादित भूमि का नामान्तरण विश्वविद्यालय के नाम किया जाएगा.

बैठक में बताया गया कि काॅमर्स काॅलेज एवं अन्य भूमि जो विश्वविद्यालय को औपचारिक रूप से आंवटित कि गई है वह अधिकांश भूमि वन विभाग के नाम है. डीएफओ जयपुर उपकार बोराना को दो-तीन दिन में कार्यवाही कर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि को स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया. विश्वविद्यालय की जेडीए के नाम दर्ज भूमि की एनओसी प्राप्त करने के लिए जोन उपायुक्त कुन्तल विश्नोई से वार्ता कर दो दिन में कार्यवाही पूर्ण कर आदेश जारी कराने के निर्देश दिए है.

राजस्थान काॅलेज की विश्वविद्यालय के अधिपत्य की राजकीय भूमि के रूप में दर्ज भूमि के प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए तहसीलदार जयपुर को निर्देशित किया गया. जिस पर राज्य सरकार से सहमति प्राप्त की जा सके. महाराजा काॅलेज व महारानी काॅलेज की भूमि के दोनों परिसरों के टाइटल के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय को दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे इस संबंध में कार्यवाही की जा सके.

बैठक में एनसीसी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहीं मधु रघुवंशी ने महाराजा काॅलेज परिसर से लगते हुए ग्राम किशनपोल तहसील जयपुर की भूमि पर बने हुए एनसीसी भवन की भूमि एनसीसी के नाम किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया. इस मामले में पीडब्ल्यूडी से एनओसी लिए जाने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी. तहसीलदार जयपुर को निर्देशित किया गया कि वह प्रतिनिधि को आवश्यक अभिलेख की नकलें उपलब्ध कराएं. इस सम्बन्ध में अगली बैठक 30 जुलाई को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details