जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले 3 दिनों से उत्तर प्रदेश में राजस्थान के बेरोजगार रोजगार (rajasthan unemployment youth movement in lucknow) की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अनशनकारियों ने भूखे-प्यासे रहते हुए रविवार की रात भी खुले आसमान के नीचे बिताई. बेरोजगारों ने प्रियंका गांधी से गुहार (Priyanka Gandhi plead) लगाते हुए न्याय देने की अपील की है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में 26 नवंबर को राजस्थान के बेरोजगारों ने यूपी कूच किया था. वहां लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया और वहां से उन्हें पदाधिकारियों ने वार्ता का आश्वासन भी दिया लेकिन 3 दिन होने के बावजूद अभी तक कोई वार्ता नहीं हुई है. बेरोजगारों ने रविवार से लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर महापड़ाव डाल दिया है.
उत्तर प्रदेश में राजस्थान के बेरोजगारों का अनशन जारी पढ़ें.Upen Yadav in Lucknow: लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर राजस्थान के बेरोजगार...प्रियंका गांधी से मिलने की मांग पर अड़े
उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती हैं, वह यहीं बैठ कर आंदोलन करेंगे. बेरोजगारों ने पिछली दो रातें ठंड में खुले आसमान के नीचे बिताई हैं और 2 दिन से भूखे-प्यासे बैठे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही. इस कारण बेरोजगारों में आक्रोश भी व्याप्त है. उपेन यादव ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से न्याय की गुहार लगाते हुए मांगे पूरी करने की अपील की है. उन्होंने चेतावनी है कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जातीं यहां से नहीं जाएंगे. हमारी लाश भले ही वापस जाए.
उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के समर्थन से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी. इसके बावजूद हमारी मांगे नहीं मानी जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे पहले जो अनशन किया गया था वह भी आश्वासन देकर तोड़वा दिया गया. आज भी हमारी मांगें अधूरी पड़ी हैं. यादव ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार तानाशाह बनी हुई है इसलिए हमें प्रियंका गांधी से न्याय की गुहार लगानी पड़ रही है.