जयपुर.यूपी गए राजस्थान के बेरोजगारों में कई मांगों को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. बेरोजगारों का आरोप है कि आश्वासन देने के बाद भी वार्ता नहीं करवाई जा रही है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के साथ अब सभी बेरोजगार सोमवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के बाहर आमरण अनशन (Rajasthan unemployed youth death strike) पर बैठेंगे. बेरोजगारों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान करते हुए कहा कि वे अपनी मांग पूरी होने के बाद ही यहां से जाएंगे.
यूपी में बेरोजगारों ने शनिवार की रात कड़ाके की ठंड में ही गुजारी. इस दौरान कुछ बेरोजगारों की तबीयत भी खराब हो गई है. लंबे समय तक जयपुर के शहीद स्मारक पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के बाद बेरोजगार यूपी रवाना हुए थे. लखनऊ में शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बेरोजगार युवाओं की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी हुई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने ईको गार्डन में धरना प्रदर्शन (Rajasthan unemployed youth protest) किया.