राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan unemployed youth protest: प्रियंका गांधी यूपी लोगों को रोजगार देने की मांग कर रहीं, राजस्थान के बेरोजगारों के बारे में भी सोचें: उपेन यादव - etvbharat latest news

राजस्थान के बेरोजगारों ने यूपी में डेरा डाला हुआ है. सोमवार से राजस्थान के बेरोजगार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर आमरण अनशन (Rajasthan unemployed youth death strike) शुरू करने जा रहे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा है कि प्रियंका गांधी यूपी के बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग उठा रही हैं. राजस्थान के बेरोजगारों के बारे में क्यों नहीं सोच रहीं.

Rajasthan unemployed youth death strike , Rajasthan unemployed youth protest
कल से करेंगे आमरण अनशन

By

Published : Nov 28, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 5:29 PM IST

जयपुर.यूपी गए राजस्थान के बेरोजगारों में कई मांगों को लेकर आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. बेरोजगारों का आरोप है कि आश्वासन देने के बाद भी वार्ता नहीं करवाई जा रही है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के साथ अब सभी बेरोजगार सोमवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के बाहर आमरण अनशन (Rajasthan unemployed youth death strike) पर बैठेंगे. बेरोजगारों ने आरपार की लड़ाई का ऐलान करते हुए कहा कि वे अपनी मांग पूरी होने के बाद ही यहां से जाएंगे.

यूपी में बेरोजगारों ने शनिवार की रात कड़ाके की ठंड में ही गुजारी. इस दौरान कुछ बेरोजगारों की तबीयत भी खराब हो गई है. लंबे समय तक जयपुर के शहीद स्मारक पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के बाद बेरोजगार यूपी रवाना हुए थे. लखनऊ में शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में बेरोजगार युवाओं की कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी हुई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने ईको गार्डन में धरना प्रदर्शन (Rajasthan unemployed youth protest) किया.

कल से करेंगे आमरण अनशन

पढ़ें.यूपी पहुंचकर राजस्थान के बेरोजगारों ने शुरू किया आंदोलन, उपेन यादव बैठे आमरण अनशन पर

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Rajasthan Unemployed Unified Federation News) के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि शनिवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बेरोजगारों के एक प्रतिनिधि मंडल की वार्ता कराने का आश्वासन दिया था और उसके बाद प्रियंका गांधी से वार्ता कराने के बाद कही गई थी, लेकिन अब कोई भी वार्ता करने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए अब सभी बेरोजगार युवा सोमवार को लखनऊ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने आमरण अनशन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी अनशन जारी रहेगा. चाहे हम जान से मारने वहां जान से ही मार क्यों नहीं दिया जाए.

उपेन यादव ने कहा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग लगातार उठा रही हैं. राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार है तो यहां बेरोजगारों को रोजगार क्यों नहीं दिया जा रहा है.

Last Updated : Nov 28, 2021, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details