जयपुर. रीट और एसआई भर्ती की सीबीआई जांच कराने सहित 21 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने सरकार को फिर से चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि 21 मांगों में से कुछ मांगें सरकार ने मान ली हैं, शेष मांगे यदि सरकार नहीं मानती है तो बेरोजगार दीवाली भी भूखे रहकर शहीद स्मारक पर मनाएंगे. यादव ने सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए यह बात कही.
बेरोजगार युवाओं की 21 सूत्री मांगों को लेकर यादव आमरण अनशन कर चुके हैं और तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था. इस दौरान सरकार ने कुछ मांगें मान लीं और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया था. इसके बाद उपेन वापस शहीद स्मारक पर आन्दोलन में शामिल हो गए और बेरोजगार युवाओं के साथ ही शेष मांगों को पूरा करने के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने साफ कर दिया है कि जिस तरह से दशहरा शहीद स्मारक पर मनाया गया था, उसी तरह से दीवाली भी भूखे रहकर शहीद स्मारक पर ही मनाई जाएगी.
'आश्वासन नहीं परिणाम चाहिए'
यादव ने कहा कि हमने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. हमें आश्वासन नहीं परिणाम चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें 689 स्कूल व्याख्याता भर्ती का परिणाम, प्रयोगशाला सहायक के 1534 पदों पर नियुक्ति का आदेश, फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया का निस्तारण, पीटीआई भर्ती के पद और रीट भर्ती 2018 का निस्तारण चाहिए. इसके अलावा चिकित्सा और शिक्षा विभाग में नई भर्तियां, बाहरी राज्यों के कोटा की समाप्ति एवं बेरोजगारों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस होने चाहिए.