राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का प्रतिनिधिमंडल कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष से मिला, भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की मांग - बेरोजगारों ने मांगा दीपावली का तोहफा

प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं की विज्ञप्ति निकालने की मांग को लेकर बेरोजगारों का प्रतिनिधिमंडल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष (Rajasthan Unemployed Unified Federation) से मिला. प्रतिनिधिमंडल (delegation) ने विभिन्न लंबित भर्तियों को समय पर पूरा करने की मांग की. बेरोजगार एकीकृत महासंघ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर राजधानी जयपुर में आंदोलनरत है.

jaipur news , Rajasthan News
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष

By

Published : Oct 26, 2021, 2:05 PM IST

जयपुर. भर्ती परीक्षाओं की विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगारों के एक प्रतिनिधिमंडल (Rajasthan Unemployed Unified Federation) ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल (delegation) ने शर्मा से विभिन्न भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करने की मांग की है.


राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ( Rajasthan Unemployed Unified Federation) के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि हरिप्रसाद शर्मा से मुलाकात कर पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwari Recruitment Exam) के सफलतापूर्वक आयोजन करवाने पर आभार भी प्रकट किया गया.

पढ़ें-CM गहलोत ने डीएपी खाद को लेकर किसानों से की अपील...आवश्यकता अनुसार ही खरीदें, अनावश्यक भंडारण नहीं करें

प्रतिनिधिमंडल ने रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, जेईएन, कृषि पर्यवेक्षक की भर्ती का परिणाम निकलवाने की मांग की है. इसके साथ ही सहायक जनसंपर्क अधिकारी, टीआरए, मोटरवाहन उपनिरीक्षक, कंप्यूटर अनुदेशक, पशुधन सहायक, वनरक्षक और वनपाल भर्ती की विज्ञप्ति जारी करके प्रदेश के बेरोजगारों को दीपावली का तोहफा देने की भी मांग की.

उपेन यादव ने बताया कि चेयरमैन हरिप्रसाद ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया है कि बेरोजगारों की मांगों (demand for the unemployed) का जल्द निस्तारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details