जयपुर. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार युवाओं की सरकार से तीसरे दौर की वार्ता भी विफल हो गई. सोमवार शाम को सीएमओ में यह वार्ता हुई थी, जिसमें बेरोजगारों की मांगों को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई.
वार्ता विफल होने के बाद बेरोजगारों ने निर्णय किया है कि वे शहीद स्मारक पर ही भूखे रहकर काली दिवाली मनाएंगे.बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार शाम को एक बार फिर सीएमओ में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की वार्ता मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, स्पेशल सेक्रेट्री आरती डोगरा, संयुक्त सचिव ललित कुमार, पंचायती राज विभाग की प्रमुख सचिव अर्पणा अरोड़ा, चिकित्सा विभाग शासन सचिव वैभव गैलरिया से हुई.
वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल शहीद स्मारक पर पहुंचा और महापड़ाव में चर्चा करने के बाद निर्णय लिया कि अब आश्वासन नहीं, परिणाम चाहिए. जब तक परिणाम नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. अपनी मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार युवा शहीद स्मारक पर 19 दिन से महापड़ाव डाले हुए हैं.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की नई भर्तियां निकालने, लंबित भर्तियों को पूरा करवाने, प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल, फर्जी डिग्री डिप्लोमा के लिए गैर जमानती अध्यादेश जल्द से जल्द लाने, रीट एसआई भर्ती की जांच सीबीआई से करवाने, पेपरलीक के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा करने, बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने सहित कई मांगें हैं.
यूपी चुनाव को करेंगे प्रभावित
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं की तो बिना खाना खाए काली दिवाली मनाएंगे और इसी महीने हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रियंका गांधी की रैली में कूच करेंगे.
19 दिन से महापड़ाव