राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेरोजगार महासंघ की सरकार से तीसरे दौर की वार्ता भी विफल...शहीद स्मारक पर भूखे रहकर काली दिवाली मनाने का एलान - Disobedience to Gehlot government

बेरोजगार महासंघ के बैनर तले बेरोजगार युवाओं की सरकार से आज तीसरे दौर की वार्ता भी विफल हो गई. महासंघ ने काली दिवाली मनाने का एलान किया है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) के खिलाफ मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है. महासंघ अगले महीने राज्य के प्रत्येक जिले और तहसील में युवाओं को कांग्रेस सरकार के खिलाफ लामबंद करने के लिए काम करेगा.

Jaipur News , Rajasthan News
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का धरना

By

Published : Nov 1, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 9:38 PM IST

जयपुर. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार युवाओं की सरकार से तीसरे दौर की वार्ता भी विफल हो गई. सोमवार शाम को सीएमओ में यह वार्ता हुई थी, जिसमें बेरोजगारों की मांगों को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई.

वार्ता विफल होने के बाद बेरोजगारों ने निर्णय किया है कि वे शहीद स्मारक पर ही भूखे रहकर काली दिवाली मनाएंगे.बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार शाम को एक बार फिर सीएमओ में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की वार्ता मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका, स्पेशल सेक्रेट्री आरती डोगरा, संयुक्त सचिव ललित कुमार, पंचायती राज विभाग की प्रमुख सचिव अर्पणा अरोड़ा, चिकित्सा विभाग शासन सचिव वैभव गैलरिया से हुई.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का धरना

वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल शहीद स्मारक पर पहुंचा और महापड़ाव में चर्चा करने के बाद निर्णय लिया कि अब आश्वासन नहीं, परिणाम चाहिए. जब तक परिणाम नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. अपनी मांगों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार युवा शहीद स्मारक पर 19 दिन से महापड़ाव डाले हुए हैं.

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की नई भर्तियां निकालने, लंबित भर्तियों को पूरा करवाने, प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल, फर्जी डिग्री डिप्लोमा के लिए गैर जमानती अध्यादेश जल्द से जल्द लाने, रीट एसआई भर्ती की जांच सीबीआई से करवाने, पेपरलीक के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पूरे मामले का खुलासा करने, बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने सहित कई मांगें हैं.

यूपी चुनाव को करेंगे प्रभावित

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगें जल्द से जल्द पूरी नहीं की तो बिना खाना खाए काली दिवाली मनाएंगे और इसी महीने हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रियंका गांधी की रैली में कूच करेंगे.

19 दिन से महापड़ाव

राजस्थान बेरोजगार (एकीकृत) महासंघ (Rajasthan Unemployed (Integrated) Mahasan) दिसंबर से गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) के खिलाफ युवा जागरण अभियान चलाएगा. अभियान के तहत हर जिले और तहसील स्तर पर कांग्रेस सरकार खिलाफ युवाओं को जागृत किया जाएगा. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. महासंघ के बैनर तले पिछले 19 दिन से शहीद स्मारक (Memorial) पर चल रहा महापड़ाव सोमवार को भी जारी रहा.

पढ़ें.पैराटीचर्स का महापड़ाव, परिजन और बच्चे भी पहुंचे शहीद स्मारक...

21 सूत्री मांगें हैं बेरोजगार महासंघ की

महासंघ के बैनर तले बेरोजगार युवाओं ने 21 सूत्री मांगों के लिए 14 अक्टूबर से शहीद स्मारक पर महापड़ाव डाला था. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने आमरण अनशन भी किया. जिसके बाद तबियत खराब होने पर यादव को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया. हालांकि सरकार ने 21 में से कुछ मांगे मान ली हैं. लेकिन अभी कई प्रमुख मांगे बाकी हैं, जिसे लेकर महापड़ाव चल रहा है. अस्पताल में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने उपेन का अनशन तुड़वाया था. इसके बाद मांगे नहीं माने जाने पर यादव ने महेश जोशी के घर से आमरण अनशन शुरू करने का प्रयास भी किया. इस मामले में आज हुई महत्वपूर्ण वार्ता भी विफल हो गई है.

यह भी पढ़ें.महापड़ाव में शामिल पांच बेरोजगारों को हुआ डेंगू, यूपी में प्रियंका गांधी के रैली में जाने के लिए तैयारियां भी की शुरू

पिछले चुनावों में बेरोजगारों ने दिया था कांग्रेस का साथ

पिछले चुनावों में बेरोजगारों ने कांग्रेस का साथ दिया था. अब उन्होंने चेतावनी दी है कि अगले चुनाव जहां भी कांग्रेस नेता जाएंगे युवा उसका विरोध करेंगे. उपेन ने कहा कि नवंबर में प्रियंका गांधी की यूपी में होने वाली रैली में उनके सामने बेरोजगारों की मांग रखेंगे. कांग्रेस का विरोध करेंगे.

Last Updated : Nov 1, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details