जयपुर.परिवहन विभाग में राजस्थान परिवहन सेवा परिषद के चुनाव में ज्वाइंट कमिश्नर नानूराम चोयल को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया (Rajasthan Transport service council elections 2022) है. राजस्थान परिवहन सेवा परिषद की नई कार्यकारिणी में प्रदेश अध्यक्ष नानूराम चोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निधि सिंह, ताराचंद बंजारा महासचिव, पीआर मीणा को संयुक्त सचिव चुना (Rajasthan Transport service council executive election) गया.
राजस्थान परिवहन सेवा परिषद के कार्यकारिणी समारोह में कार्यकारिणी के चुनाव सहित विभाग में अधिकारियों के वेतन विसंगति व केडर रिव्यू संबंधित विषय पर चर्चा की गई. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, परिवहन सचिव अभय कुमार, परिवहन आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी मौजूद रहे. साथ ही प्रदेश भर के परिवहन निरीक्षक से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के अधिकारियों ने चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया. राजस्थान परिवहन सेवा परिषद कार्यकारिणी का गठन आगामी 2 वर्षों के लिए किया गया है. परिवहन विभाग ज्वाइंट कमिश्नर नानूराम चोयल ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा. इनके सामने आरटीओ प्रकाश राठौड़ चुनाव में खड़े हुए, जिन्हें 25 वोट प्राप्त हुए. वहीं नानूराम चोयल को 60 वोट मिले. इन चुनाव में ज्वाइंट कमिश्नर नानूराम को भारी मतों से जीत प्राप्त हुई.