जयपुर.परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन विभाग के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक ली. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारी मौजूद रहे. वहीं परिवहन आयुक्त रवि जैन जोधपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने सभी आरटीओ अधिकारियों को राजस्व अर्जन और सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि परिवहन विभाग एक बड़ा राजस्व का विभाग है.
मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट के समय में जो राजस्व विभाग को अर्जित करना था, उसको अभी अर्जित नहीं कर पा रहे हैं. प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावना है कि राज्य की तरक्की उन्नति के लिए हमारा जो रेवेन्यू टारगेट है, वह पूरा हो सके. प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय सड़क सुरक्षा माह चल रहा है, जिसको लेकर पूरी सरकार और विभाग चिंतित है. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है. प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में 12 प्रतिशत तक की कमी भी आई है.