जयपुर.परिवहन विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए और आमजन की सहूलियत के लिए परिवहन आयुक्त रवि जैन लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में परिवहन विभाग अब एसबीआई के साथ एमओयू करते हुए 500 पोश मशीन भी खरीदेगा. जिसके अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस की तर्ज पर परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर भी चालान काट सकेंगे.
बीते दिनों में परिवहन आयुक्त रवि जैन डिजिटल इंडिया के तहत परिवहन विभाग को हाईटेक और ऑनलाइन बनाने के लिए भी काफी कार्य कर रहे हैं. जिसके तहत परिवहन आयुक्त रवि जैन कर चुकता प्रमाण पत्र (TCC) जारी करने के लिए ऑनलाइन कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही अब परिवहन विभाग अपने परिवहन निरीक्षकों के कार्य भी आसान बनाने के लिए प्रयास कर रहा है.
बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही परिवहन विभाग एक और नई बड़ी शुरुआत करने जा रहा है. अब जल्दी परिवहन विभाग मोटर व्हीकल एक्ट के जुर्माने के लिए परिवहन निरीक्षकों को 500 पोश मशीनें देने जा रहा है. इससे वाहन चालक और मालिक जुर्माने की राशि डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जमा करा सकेंगे. पोश मशीनों से चालान की राशि लेना विभाग का बड़ा रिफॉर्म भी साबित होगा. इसमें अवैध लेनदेन की शिकायतें पर भी लगाम लग सकेगी. वहीं विभाग को काफी समय की बचत भी होगी.
यह भी पढ़ें.ब्यूरोक्रेसी के अगले मुखिया पर असमंजस, CS राजीव स्वरूप को नहीं मिला अब तक एक्सटेंशन