जयपुर. परिवहन विभाग ने बीते दिनों शाहपुरा फिटनेस सेंटर में अनियमितता मिलने पर उसकी मान्यता रद्द कर दी थी, लेकिन अब शाहपुरा व्हीकल फिटनेस सेंटर की मान्यता को दोबारा से बहाल कर दिया गया है. परिवहन विभाग ने इस संबंध में बहाली के आदेश भी जारी कर दिए हैं. ऐसे में अब शाहपुरा फिटनेस सेंटर पर दोबारा से जयपुर से जाने वाली गाड़ियों की फिटनेस हो सकेगी.
बता दें कि अभी राजधानी जयपुर में एक भी फिटनेस सेंटर नहीं है. ऐसे में जयपुर वासियों को अपनी गाड़ियों की फिटनेस कराने के लिए राजधानी जयपुर से 50 से 60 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. इसको लेकर कई बार ट्रांसपोर्ट संगठनों की तरफ से विरोध भी किया जा चुका है. वहीं, इस फिटनेस सेंटर की मान्यता रद्द करने के बाद परिवहन विभाग ने 8 और फिटनेस सेंटर की जांच करवाई थी. जिसमें अनियमितता मिलने पर उन्हें नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.