जयपुर.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से निशुल्क दवा योजना के तहत 16 बड़े राज्यों की सितंबर माह की रैंकिंग में राजस्थान ने पहले पायदान पर कब्जा जमाया है. चिकित्सा क्षेत्र में इस सफलता के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी.
जानकारी के अनुसार केंद्र की ओर से जारी की गई रैंकिंग के अनुसार ऑनलाइन दवा वितरण के काउंटर में राजस्थान 94.59 प्रतिशत रहा. वहीं ड्रग एंड वैक्सिंग मैनेजमेंट सिस्टम में प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र पर इसका प्रतिशत 84.76 रहा. प्रदेश में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत वर्तमान में 608 निशुल्क दवाइयों का वितरण सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.