राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निःशुल्क दवा योजना में राजस्थान रहा अव्वल, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दी बधाई

प्रदेश की मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना देश भर में एक बार फिर से पहले पायदान पर पहुंची है. जिसके बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने इस योजना से जुड़े सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी है.

By

Published : Nov 14, 2019, 8:55 PM IST

निशुल्क दवा योजना खबर, free medicine scheme news

जयपुर.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से निशुल्क दवा योजना के तहत 16 बड़े राज्यों की सितंबर माह की रैंकिंग में राजस्थान ने पहले पायदान पर कब्जा जमाया है. चिकित्सा क्षेत्र में इस सफलता के बाद प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी.

निशुल्क दवा योजना में राजस्थान रहा अव्वल

जानकारी के अनुसार केंद्र की ओर से जारी की गई रैंकिंग के अनुसार ऑनलाइन दवा वितरण के काउंटर में राजस्थान 94.59 प्रतिशत रहा. वहीं ड्रग एंड वैक्सिंग मैनेजमेंट सिस्टम में प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र पर इसका प्रतिशत 84.76 रहा. प्रदेश में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत वर्तमान में 608 निशुल्क दवाइयों का वितरण सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है.

पढ़ें:रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी सुरक्षा को लेकर उठाई मांग, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

इसके साथ ही अब इसमें 104 नई दवाओं को भी शामिल किया गया है. जिसके बाद इसकी संख्या 712 पहुंच गई है. इससे पहले हाल ही में नीति आयोग की ओर से जारी की गई रैंकिंग में धौलपुर को देशभर में स्वास्थ्य पोषण के क्षेत्र में पहला स्थान मिला था. यही नहीं अगस्त माह में भी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना देशभर में पहले स्थान पर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details