नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, कुल 1 लाख 1600 रुपये थे, पंजाब से रींगस सप्लाई करने आया था
सीकर में नकली नोटों की तस्करी को लेकर रींगस पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी पंजाब से यह नकली नोट लेकर रींगस सप्लाई करने आया था.
Neet ug 2022 की प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट जारी, 2 सितंबर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की आंसर की (NEET UG 2022 Provisional answer key) और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट जारी कर दी है. विद्यार्थी अपनी आपत्ति तय फॉरमेट में 2 सितंबर तक दर्ज करवा सकते हैं. बता दें कि आंसर की पहले 30 अगस्त को जारी करने की घोषणा की गई थी, लेकिन यह एक दिन लेट आई है.
चांदना बोले, यूथ कांग्रेस का ऑफिस खाली करवाने से मन व्यथित, CM लें संज्ञान
कांग्रेस का जयपुर के बनीपार्क स्थित कार्यालय खाली कर दिया गया (Congress office in Banipark vacated) है. इस कार्यालय में सेवा दल, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यालय चल रहे थे. कार्यालय खाली करवाने की सूचना से गहलोत सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना का मन व्यथित है. उन्होंने सीएम को पत्र लिख मांग की है कि इस मामले में वे संज्ञान लें.
गजब ! कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गहलोत नहीं, राहुल गांधी की ताजपोशी चाहती है भाजपा...
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा यह तो 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव परिणाम के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन प्रदेश भाजपा के नेता कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर सीएम अशोक गहलोत की नहीं, बल्कि राहुल गांधी की ताजपोशी होती देखना चाहते हैं. सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ का इसके पीछे अपना तर्क है.
बाइक सवार बदमाश तोड़ ले गए स्कूटी सवार महिला की चेन, CCTV में कैद हुई वारदात
राजधानी जयपुर में बाइक सवार बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. शहर में मोबाइल स्नैचिंग व चेन स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही है. चेन स्नैचिंग का ताजा मामला सामने आया है. मुरलीपुरा थाना इलाके में जहां आर्य नगर में स्कूटी सवार 30 वर्षीय महिला के गले से बदमाश सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए. बदमाशों की तमाम करतूत घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.