राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - rajasthan news of today

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

Jaipur latest news,  rajasthan news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Aug 27, 2022, 9:14 PM IST

JNVU में राजपूत प्रत्याशी अरविंद सिंह ने मारी बाजी, वैभव गहलोत का जोर भी काम नहीं आया

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का चुनाव परिणाम सामने आ गया है. इस चुनाव में एसएफआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी ने 905 वोटों से जीत हासिल की है. इस चुनाव में एनएसयूआई को जीत दिलाने के लिए सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने पूरी ताकत झोंकी. लेकिन चुनाव परिणाम आशा से उलट ही रहे. पूरा चुनाव जातिगत समीकरणों के चारों तरफ ही बना रहा.

छात्रसंघ चुनाव नतीजों से सरकार को झटका, गहलोत और पायलट समेत 14 दिग्गजों के गढ़ में NSUI हारी

राजस्थान के 14 विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव नतीजे सामने आ गए हैं. इन नतीजों ने प्रदेश की गहलोत सरकार की नींद उड़ा दी है. छात्र संगठन एनएसयूआई को राजस्थान के 14 विश्वविद्यालयों में से एक भी विश्वविद्यालय में जीत नहीं मिल सकी है. हालात यह रहे हैं कि सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा समेत 14 दिग्गज भी जीत नहीं दिला सके.

कैंपस से NSUI का सूपड़ा साफ, ABVP 5, SFI 2 और 7 यूनिवर्सिटी पर निर्दलियों का कब्जा

कोरोना संक्रमण के बीच 2 साल बाद हुए छात्रसंघ चुनाव में बीजेपी के समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी ने दबदबा बनाया है. प्रदेश के अब तक आए परिणामों में एबीवीपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि मौजूदा सत्तारूढ़ कांग्रेस के समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई का सूफड़ा साफ हो गया है. वहीं निर्दलीयों के साथ एसएफआई ने भी परचम लहराया है.

कोटा संभाग में 17 कॉलेजों में एबीवीपी का परचम, 5 पर सिमटी एनएसयूआई

छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. कोटा संभाग में कोटा विश्वविद्यालय सहित 35 शिक्षण संस्थानों में से 17 संस्थानों में एबीवीपी ने परचम लहराया. वहीं एनएसयूआई केवल 5 संस्थानों में काबिज हो पाई.

Mission 2023 आजाद ने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ, मुस्लिम मतदाताओं का कैसे मिलेगा साथ

कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में लगी है लेकिन उसकी चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही है. कांग्रेस के अहमद पटेल के निधन के बाद गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफे के बाद मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट करने के लिए पार्टी में कोई बड़ा चेहरा नहीं है जिससे स्थिति गंभीर हो गई है. गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए हैं. वहीं इस बार ओवैसी भी प्रदेश में पांव जमाने की तैयारी में हैं. ऐसे में कांग्रेस की राह और भी मुश्किल होने वाली है. congress leaders on Gulam Nabi Azad

सचिन पायलट को आदर्श मानते हैं RU के नए अध्यक्ष निर्मल चौधरी

राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने जीत दर्ज की है. जीतने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए निर्मल चौधरी ने कहा कि वे अपना आदर्श सचिन पायलट को मानते हैं. निर्मल चौधरी को 4043 वोट मिले. वहीं, महाराजा कॉलेज में संदीप गुर्जर, कॉमर्स कॉलेज में अदित्य शर्मा, राजस्थान कॉलेज में लक्ष्य राज सिंह चूंडावत और महारानी कॉलेज में मानसी वर्मा अध्यक्ष बनीं. Student Union Election Result 2022

JNVU Election, SFI के अरविंद सिंह भाटी का परचम, 905 वोटों से जीते

जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव में एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी के 905 मतों से चुनाव जीतने की सूचना है. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. हारे हुए प्रत्याशियों को बाहर निकालने के लिए तैनात हुआ पुलिस का जाप्ता.

किसान नेता राकेश टिकैत का भाजपा पर हमला, देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी

किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को बहरोड पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान देश में बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ सभी किसानों से एकजुट होने की अपील की.

मंत्री की बेटी के चुनाव के लिए जबरन दे गए थे 10 लाख रुपये, छात्रनेता नरेश मीणा का वीडियो वायरल

छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी निहारिका का चुनाव प्रचार संभाल रहे पूर्व महासचिव नरेश मीणा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि निहारिका की तरफ से चुनाव में खर्च करने के लिए 10 लाख रुपये मिले थे. अब बचे हुए रुपये लौटाने जा रहा हूं.

राजभवन में रामकथा पर आपत्ति, पीयूसीएल ने उठाए सवाल

राजभवन में शनिवार से भक्ति कला प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इसकी शुरुआत की, लेकिन यह प्रदर्शनी शुरू होने के साथ ही विवादों में घिर गई है. समाजिक संगठन पीयूसीएल ने राजभवन में रामकथा पर आपत्ति जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details