JNVU में राजपूत प्रत्याशी अरविंद सिंह ने मारी बाजी, वैभव गहलोत का जोर भी काम नहीं आया
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का चुनाव परिणाम सामने आ गया है. इस चुनाव में एसएफआई से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद सिंह भाटी ने 905 वोटों से जीत हासिल की है. इस चुनाव में एनएसयूआई को जीत दिलाने के लिए सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने पूरी ताकत झोंकी. लेकिन चुनाव परिणाम आशा से उलट ही रहे. पूरा चुनाव जातिगत समीकरणों के चारों तरफ ही बना रहा.
छात्रसंघ चुनाव नतीजों से सरकार को झटका, गहलोत और पायलट समेत 14 दिग्गजों के गढ़ में NSUI हारी
राजस्थान के 14 विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव नतीजे सामने आ गए हैं. इन नतीजों ने प्रदेश की गहलोत सरकार की नींद उड़ा दी है. छात्र संगठन एनएसयूआई को राजस्थान के 14 विश्वविद्यालयों में से एक भी विश्वविद्यालय में जीत नहीं मिल सकी है. हालात यह रहे हैं कि सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा समेत 14 दिग्गज भी जीत नहीं दिला सके.
कैंपस से NSUI का सूपड़ा साफ, ABVP 5, SFI 2 और 7 यूनिवर्सिटी पर निर्दलियों का कब्जा
कोरोना संक्रमण के बीच 2 साल बाद हुए छात्रसंघ चुनाव में बीजेपी के समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी ने दबदबा बनाया है. प्रदेश के अब तक आए परिणामों में एबीवीपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि मौजूदा सत्तारूढ़ कांग्रेस के समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई का सूफड़ा साफ हो गया है. वहीं निर्दलीयों के साथ एसएफआई ने भी परचम लहराया है.
कोटा संभाग में 17 कॉलेजों में एबीवीपी का परचम, 5 पर सिमटी एनएसयूआई
छात्र संघ चुनाव के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. कोटा संभाग में कोटा विश्वविद्यालय सहित 35 शिक्षण संस्थानों में से 17 संस्थानों में एबीवीपी ने परचम लहराया. वहीं एनएसयूआई केवल 5 संस्थानों में काबिज हो पाई.
Mission 2023 आजाद ने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ, मुस्लिम मतदाताओं का कैसे मिलेगा साथ
कांग्रेस विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में लगी है लेकिन उसकी चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही है. कांग्रेस के अहमद पटेल के निधन के बाद गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफे के बाद मुस्लिम मतदाताओं को एकजुट करने के लिए पार्टी में कोई बड़ा चेहरा नहीं है जिससे स्थिति गंभीर हो गई है. गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए हैं. वहीं इस बार ओवैसी भी प्रदेश में पांव जमाने की तैयारी में हैं. ऐसे में कांग्रेस की राह और भी मुश्किल होने वाली है. congress leaders on Gulam Nabi Azad