राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

Jaipur latest news,  rajasthan news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Aug 23, 2022, 9:08 PM IST

राजस्थान में आसमानी आफत, बाढ़ के बीच कई जगह संपर्क कटा

राजस्थान में नया मौसमी तंत्र बनने के बाद पिछले दो दिन में हुई तेज बारिश कई जगह के लिए आफत बन गई है. कोटा संभाग के चारों जिलों में तेज बारिश के कारण कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं, वहीं सिरोही, करौली और धौलपुर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. आसमानी आफत के कारण कई जगह के रास्ते बंद हो गए हैं तो गांवों टापू बन गए हैं.

नामांकन वापसी के दिन DSW कार्यालय में हंगामा, ABVP प्रत्याशी ने की खुद का गला घोंटने की कोशिश

राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में नामांकन वापसी के दिन जूतम पैजार देखने को मिली. चुनाव अधिकारी कार्यालय में जहां एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री चुनाव अधिकारी को मारने के लिए दौड़े तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी निहारिका जोरवाल के समर्थक पूर्व महासचिव नरेश मीणा ने अध्यक्ष पद उम्मीदवार प्रताप भानु मीणा का गिरेबान पकड़ नामांकन वापसी को लेकर दबाव बनाया. वहीं, ABVP प्रत्याशी ने खुद का गला घोंटने की कोशिश की.

भीषण बाढ़ से घिरा हाड़ौती, प्रशासन ने गांवों को खाली कराना शुरू किया

कोटा संभाग में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जिससे कोटा संभाग में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने से बाधों के गेटों को खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. संभाग के कई जिलों में बाढ़ आने से जिलों का संपर्क टूट गया है.

लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें ऐसी कि खुश नहीं छात्रनेता, राजनीतिक करियर पर लगा ग्रहण

लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें ऐसी हैं जिसे लेकर छात्र नेता अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. राजस्थान विवि के छात्रसंघ चुनावों में एक बार फिर प्रदेश में इसकी भूमिका पर चर्चा हो रही है.

शेखावत के बयान पर डोटासरा का पलटवार, चापलूसी करनी है तो PM मोदी को श्रीकृष्ण बता देते

पीसीसी चीफ डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर जुबानी हमला बोला है. मंगलवार को बीकानेर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं कर रही, केवल बयानबाजी हो रही है. भाजपा नेता केवल चापलूसी करने में व्यस्त हैं. सुनिए और क्या कहा डोटासरा ने.

राजस्थान हाईकोर्ट ने पूछा गोवंश को लंपी वायरस से बचाने के लिए क्या कर रही है सरकार

राजस्थान हाईकोर्ट ने लंपी वायरस को लेकर पशु पालन मंत्रालय के साथ ही राज्य के मुख्य सचिव, प्रमुख पशुपालन सचिव, प्रमुख वित्त सचिव, प्रमुख गृह सचिव से जवाब तलब किया है. कोर्ट ने पूछा है कि लंपी वायरस की रोकथाम के लिए क्या किया जा रहा है.

उदयपुर में भारी बारिश के कारण कल बंद रहेंगे स्कूल, 12 फीट के बहाव पर सीसारमा नदी

लेक सिटी में भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. उदयपुर जिले के समस्त निजी और सरकारी स्कूलों में कल 24 अगस्त को अवकाश रहेगा. हालांकि, बुधवार को शिक्षकों को आना होगा. पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से मानसी वाकल बांध भी मंगलवार को छलक गया.

IAS की कमी से जूझते राजस्थान ने की केंद्र से कैडर बढ़ाने की मांग, 6 साल से नहीं हुआ कैडर रिव्यू

राजस्थान में पहले से ही आईएएस की कमी है, वहीं दूसरी ओर कैडर रिव्यू में राजस्थान को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है. कैडर आवंटन में हो रही देरी को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार ने केंद्र से कैडर रिव्यू की डिमांड की है. सरकार ने 52 और आईएस को लेकर प्रस्ताव भेजा है.

जालोर में दलित बच्चे की मौत को लेकर एससी एसटी वर्ग की आक्रोश रैली कल

जालोर में दलित बच्चे की मौत का मामला प्रदेश की गहलोत सरकार के लिए गले की फांस बन गया है. मुआवजे में हो रहे भेदभाव और निष्पक्ष जांच नहीं होने से नाराज एससी एसटी वर्ग बुधवार को जयपुर में आक्रोश रैली निकालेगा. जिसमें हजारों लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने श्रीमद्भागवत गीता से की पीएम मोदी पर लिखी किताब की तुलना

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी पर लिखी किताब की तुलना श्रीमद्भागवत गीता से कर दी. जिसके बाद कांग्रेस ने शेखावत के बयान पर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details