राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - aipur latest news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news
Rajasthan top 10 news

By

Published : Aug 31, 2022, 2:59 PM IST

पाली में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1.50 करोड़ की शराब बरामद

अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस और आबकारी ने बुधवार को दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम (Big action against liquor mafia in Pali) दिया है. टीम ने बुधवार को डेढ़ करोड़ रुपए की शराब बरामद की. ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने एक करोड़ की शराब पकड़ी, तो वहीं आबकारी ने करीब 65 लाख रुपये की शराब पकड़ आरोपियों को हिरासत में लिया.

बच्चों को ट्यूशन से लाने की बात सुन आगबबूला हुआ पति, पत्नी पर चाकू से किया हमला

राजधानी के करधनी थाना इलाके में बच्चों को ट्यूशन से घर लाने की बात सुन आगबबूला हुए एक पति ने पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला (Husband attacked wife with knife in Jaipur) कर दिया. हमला करने के बाद पति मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मंगलवार देर रात पीड़ित महिला के पर्चा बयान के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति की तलाश करना शुरू किया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के सवाल पर पायलट का बड़ा बयान- राजनीति में जो होता है वह दिखता नहीं

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा (Pilot on Congress National President) कि राजनीति में जो होता है, वह दिखता नहीं और जो दिखता है वह होता नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान से जो भी निर्देश मिलेंगे उसे हम सभी मानेंगे.

Gold and Silver Price Today: सोने चांदी के दाम गिरे धड़ाम, जानिए आज के भाव

जयपुर के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने और चांदी के भाव (Gold and Silver Price Today) टूटे. सोने की कीमत में 300 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी में 500 रुपए प्रति किलो की कमी हुई है. जयपुर में मंगलवार को सोने की कीमत 52,650 रुपए प्रति दस ग्राम थी और बुधवार को सोने की यह कीमत 55,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई. इस तरह सोना 300 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है.

Nasirabad death case: हाईवे जाम करना पड़ा भारी, भाजपा नेताओं समेत 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अजमेर में पानी की हौद में गिर जाने से 4 लोगों की मौत (Nasirabad death case) हो गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया था. सदर थाना पुलिस ने बुधवार को इस मामले में भाजपा नेता सहित 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट के साथ हूं- वेद प्रकाश सोलंकी

चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि मैं किसी पार्टी के साथ नहीं, पायलट (Sachin Pilot) के साथ हूं. गुर्जर समाज मुट्ठी बंद कर अपनी ताकत का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि किसी के आगे झुकने की जरूरत नहीं है. सोलंकी देव भगवान जोधपुरिया जाने वाली पदयात्रा के चाकसू वीरगुर्जर छात्रावास पर स्वागत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उदयपुर के मणप्पुरम गोल्ड लोन में लूट, 2 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में सोमवार को मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में नकाबपोश बदमाशों ने 24 किलो सोना और 11 लाख रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए (Robbery in Manappuram Gold Loan Office) थे. वारदात के दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

Ganesh Chaturthi 2022, छोटी काशी में गूंज रहे गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष

छोटीकाशी आज अहले सुबह से भगवान गणेश के जयघोष से गुंजायमान है. प्रथम पूज्य के दरबारों में भगवान का विशेष शृंगार किया गया है. जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में सुबह 4:00 बजे मंगला आरती के साथ भक्तों की भीड़ मंदिर में भगवान श्री के दर्शन करने के लिए पहुंचती हुई दिखी. इसी तरह जयपुर के प्राचीन नहर के गणेश मंदिर और गढ़ गणेश मंदिर पर भी सुबह 5:00 बजे से श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है.

Rajasthan University : पहली एडमिशन लिस्ट में प्रवेश पाने वाले छात्रों को एडमिशन फीस जमा करवाने का विशेष अवसर

राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में स्त्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन फीस नहीं जमा की, उन्हें विशेष अवसर दिया गया है. ऐसे विद्यार्थी 4 सितंबर से 6 सितंबर तक सबंधित महाविद्यालय में फीस जमा कर सकते हैं.

165 करोड़ की देनदारी, 'ऋणहर्ता' गणेश की शरण में निगम

करोड़ों के कर्जे में डूबा हेरिटेज निगम (Jaipur Heritage Municipal Corporation) अब गजानंद की शरण में पहुंच गया है. निगम का लोन और देनदारियां विकास का रोड़ा न बने, इसके लिए यहां गजानंद की भक्ति की जा रही है. खास बात ये है कि हेरिटेज मुख्यालय में स्थापित गणेश जी का तो नाम ही ऋणहर्ता गणेश रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details