राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 30, 2022, 1:10 PM IST

नाबालिग से गैंगरेप, ब्लैकमेल कर बटोरे 50 हजार... 9 महीने बाद रिपोर्ट दर्ज

अलवर के किशनगढ़ बास में नाबालिग से गैंग रेप (Alwar Minor Gang Raped) का मामला सामने आया है. लड़की को करीब साल भर तक ब्लैकमेल किया जाता रहा. आखिरकार तंग आकर बच्ची ने गुरुवार शाम नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.

Congress President Election: खड़गे के समर्थन में आए गहलोत, प्रस्तावक बने

सीएम अशोक गहलोत मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. गहलोत खड़गे के प्रस्तावक भी होंगे. उन्होंने कहा कि खड़गे ने चुनाव लड़ने का जो फैसला लिया है वह सही है.

हाईकोर्ट से जूनियर गहलोत को झटका, आरसीए चुनाव पर 11 अक्टूबर तक रोक

राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव पर लगी अंतरिम रोक को 11 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है (Rajasthan HC On RCA Election). इसके साथ ही अदालत ने मामले में आरसीए को जवाब के लिए समय देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी रामलुभाया, प्रमुख खेल सचिव और सहकारिता रजिस्ट्रार सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

न के बावजूद भी अशोक गहलोत लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव!

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद दिल्ली में मीडिया से मुखातिब हुए अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा था कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव (Congress President Election) नहीं लड़ेंगे. लेकिन गहलोत की न के बावजूद भी वे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का नामांकन भर सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

सोनिया गांधी से मिले मल्लिकार्जुन खड़गे, लड़ सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव

सूत्रों का कहना है कि मल्लिकार्जुन खड़गे या किसी अन्य दलित चेहरे को भी पार्टी अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया से मुलाकात की है. मल्लिकार्जुन के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को लेकर आखिरी फैसला सोनिया गांधी लेंगी.

MP: दिग्विजय सिंह नहीं भरेंगे नामांकन! कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में आया नया ट्विस्ट, जानिए अब किसके नाम पर लगेगी मुहर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज पर्चा भरने का आखिरी दिन है, इसके पहले नया ट्विस्ट आया है. दरअसल अब अध्यक्ष पद की रेस में अब दिग्विजय सिंह बाहर होते दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी में कहा जा रहा है कि ये बदलाव मल्लिकार्जुन खड़गे की एंट्री के बाद हो रहा है. आइए जानते हैं अब खड़गे के साथ और किस का नाम सामने आ सकता है.

Ajay Maken Viral video: अशोक गहलोत ओवरस्मार्ट बने, हमारी संख्या बढ़ती जाएगी कह अजय माकन ने लगाए ठहाके

कांग्रेस पार्टी का रार अब वायरल वीडियो की शक्ल में सामने आ रहा है. एक क्लिप में प्रदेश प्रभारी अजय माकन विधायकों के पाला बदलने की बात कर ठहाके लगा रहे हैं (Ajay Maken Viral video) और उनके सामने बैठे लोग CM अशोक गहलोत की ओवरस्मार्टनेस को हंसी में उड़ा रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

बीजेपी ही नहीं इन दलों को भी है कांग्रेस में बिखराव का इंतजार!

राजस्थान कांग्रेस में चल रही उठा पटक के बाद बिखराव की आस (Split in Rajasthan Congress) भाजपा को ही नहीं बल्कि अन्य दलों को भी है. सब संभावनाएं तलाश रहे हैं. कांग्रेस में मचे घमासान से विभन्न राजनैतिक दल कैसे फायदा उठा सकते हैं! जानते हैं इस रिपोर्ट में.

सोनिया को अपनी भावनाओं से अवगत कराया, राजस्थान के संदर्भ में वह सकारात्मक निर्णय लेंगी: पायलट

राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने अपनी भावनाओं एवं फीडबैक से उन्हें अवगत कराया है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के संदर्भ में पार्टी अध्यक्ष सकारात्मक निर्णय लेंगी.

Jaipur Mandi Rate: खाद्य तेलों में गिरावट जारी, सरसों और टूटी

खाद्य तेलों में नरमी के मद्देनजर जयपुर मंडी (Jaipur Mandi Rate) में सरसों में 25 रुपए क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई. इससे सरसों कच्ची घाणी तेल भी 100 रुपए क्विंटल नीचे उतर गया. वहीं, कोटा सोया रिफाइंड तेल 50 रुपए क्विंटल और नरम हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details