Jaisalmer Big News सीमावर्ती क्षेत्र से पकड़े गए दो संदिग्ध कश्मीरी नागरिक
जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल ने दो संदिग्ध कश्मीरी नागरिकों को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान दोनों ने इलाके में चंदा इकट्ठा करने की बात कही, लेकिन दोनों के पास से चंदा का कोई पैसा नहीं मिला. संदिग्धों सें पूछताछ की जा रही है.
राजनाथ बोले, मोदी के कहने पर कुछ समय के लिए रुका था रूस यूक्रेन युद्ध, भारत फिर विश्व गुरु बनेगा
राजस्थान के उदयपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर कुछ समय के लिए रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुका था. जिसके बाद हमने 22 हजार से अधिक भारतीए बच्चों को वहां से निकाला था. उन्होंने कहा कि भारत की छवि दुनिया में बदली है और भारत फिर विश्व गुरु बनेगा.
'खिलाड़ी' के बयान पर बवाल, आंजना बोले- लोकप्रियता पाने के चक्कर में बैरवा ने किया पार्टी का नुकसान
खिलाड़ी लाल बैरवा के बयान पर राजस्थान की राजनीति में बवाल शुरू हो गया है. जयपुर में उदयलाल आंजना ने कहा कि इस बयान से पार्टी को नुकसान हुआ है. इस मामले में भाजपा ने भी तंज कसा है. पूनिया ने कहा कि साल 2018 में शुरू हुआ कांग्रेस का विग्रह अभी जारी है और समय-समय पर विभिन्न घटनाक्रम के दौरान सामने भी आता रहा है.
बयान के बाद बैरवा को मनाने में जुटी सरकार, दौड़ी संवैधानिक दर्जे की फाइल
मुख्यमंत्री बदलने की बात कहने वाले खिलाड़ी लाल बैरवा को मनाने के लिए सरकार ने प्रयास (Try to Persuade Khiladi Lal Bairwa) शुरू कर दिए हैं. बैरवा के संविधानिक आयोग को लेकर 6 महीने से सुस्त चाल में चल रही फाइल भी अब तेज गति से दौड़ने लगी है. खुद मंत्री टीकाराम जूली ने इस मुद्दे पर बड़ी बात कही है.
UP-MP में कुल जितने रेप, उससे ज्यादा अकेले राजस्थान में
Rape Cases में राजस्थान एक बार फिर नम्बर वन बना है. एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल यानी 2021 में रेप की तादाद यहां मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुकाबले कहीं ज्यादा रिकॉर्ड की गई.