राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - rajasthan news

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में.

Rajasthan latest news,  Jaipur latest Hindi news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Aug 30, 2022, 7:09 PM IST

Jaisalmer Big News सीमावर्ती क्षेत्र से पकड़े गए दो संदिग्ध कश्मीरी नागरिक

जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल ने दो संदिग्ध कश्मीरी नागरिकों को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान दोनों ने इलाके में चंदा इकट्ठा करने की बात कही, लेकिन दोनों के पास से चंदा का कोई पैसा नहीं मिला. संदिग्धों सें पूछताछ की जा रही है.

राजनाथ बोले, मोदी के कहने पर कुछ समय के लिए रुका था रूस यूक्रेन युद्ध, भारत फिर विश्व गुरु बनेगा

राजस्थान के उदयपुर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर कुछ समय के लिए रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुका था. जिसके बाद हमने 22 हजार से अधिक भारतीए बच्चों को वहां से निकाला था. उन्होंने कहा कि भारत की छवि दुनिया में बदली है और भारत फिर विश्व गुरु बनेगा.

'खिलाड़ी' के बयान पर बवाल, आंजना बोले- लोकप्रियता पाने के चक्कर में बैरवा ने किया पार्टी का नुकसान

खिलाड़ी लाल बैरवा के बयान पर राजस्थान की राजनीति में बवाल शुरू हो गया है. जयपुर में उदयलाल आंजना ने कहा कि इस बयान से पार्टी को नुकसान हुआ है. इस मामले में भाजपा ने भी तंज कसा है. पूनिया ने कहा कि साल 2018 में शुरू हुआ कांग्रेस का विग्रह अभी जारी है और समय-समय पर विभिन्न घटनाक्रम के दौरान सामने भी आता रहा है.

बयान के बाद बैरवा को मनाने में जुटी सरकार, दौड़ी संवैधानिक दर्जे की फाइल

मुख्यमंत्री बदलने की बात कहने वाले खिलाड़ी लाल बैरवा को मनाने के लिए सरकार ने प्रयास (Try to Persuade Khiladi Lal Bairwa) शुरू कर दिए हैं. बैरवा के संविधानिक आयोग को लेकर 6 महीने से सुस्त चाल में चल रही फाइल भी अब तेज गति से दौड़ने लगी है. खुद मंत्री टीकाराम जूली ने इस मुद्दे पर बड़ी बात कही है.

UP-MP में कुल जितने रेप, उससे ज्यादा अकेले राजस्थान में

Rape Cases में राजस्थान एक बार फिर नम्बर वन बना है. एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल यानी 2021 में रेप की तादाद यहां मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुकाबले कहीं ज्यादा रिकॉर्ड की गई.

जोधपुर में CM गहलोत, बोले अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करूंगा

जोधपुर में CM गहलोत ने राज्य और गृहनगर के प्रति दायित्व का उल्लेख किया. मंगलवार को वो 73वें वन महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे. सार्वजनिक मंच से सीएम ने केन्द्रीय मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत की मंशा को लेकर कई सवाल खड़े किए.

DGP लाठर मांग रहे लोगों से पैसे, लोग हैरान ऐसी क्या नौबत आ गई

राजस्थान में साइबर ठगी करने के बड़े मामले सामने आ रहे हैं. साइबर ठग डीजीपी एमएल लाठर की तस्वीर लगाकर आईपीएस अधिकारियों को मैसेज भेज रहे हैं. ठग अधिकारियों से रुपए की मांग कर रहे हैं. ML Lather photo used for cyber fraud

आरजेएस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी, महिलाओं का दबदबा, अंजली जाणु रही टॉपर

सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें कुल 71 महिलाओं और 49 पुरुष अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट अपलोड कर दी गई है.

Behror Road Accident: हरियाणा रोडवेज की बस पुलिया से नीचे गिरी, 2 की मौत, 13 घायल

दिल्ली जयपुर हाइवे पर बहरोड के सोतनाला फ्लाई ओवर पर (Hariyana Roadways bus Fell into ditch) ओवर टेक करते समय हरियाणा रोडवेज की बस पुलिया से नीचे गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 13 सवारियां घायल हो गई.

BD Kalla In Bikaner, मंत्री ने आजाद के Congress से Exit की वजह बताई

कांग्रेस के खिलाफ बगावती तेवर दिखा गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ी. उनके Congress Exit की चौतरफा चर्चा है. सीएम गहलोत के चापलूस वाले बयान के बाद प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आजाद की महत्वाकांक्षा को इस्तीफे का जिम्मेदार ठहराया. कल्ला मंगलवार को एक दिवसीय बीकानेर दौरे पर थे और उन्होंने अपनी राय एक निजी कार्यक्रम में जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details