राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें - राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Aug 30, 2022, 1:07 PM IST

जितने रेप UP और MP में, उससे ज्यादा अकेले राजस्थान में

Rape Cases में राजस्थान एक बार फिर नम्बर वन बना है. एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल यानी 2021 में रेप की तादाद यहां मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुकाबले कहीं ज्यादा रिकॉर्ड की गई.

जयपुर में नया आशियाना तलाश रहे कांग्रेस के अग्रिम संगठन, जानें क्या है वजह

कांग्रेस के तीन अग्रिम संगठन यूथ कांग्रेस, NSUI और सेवादल से जयपुर स्थित पार्टी मुख्यालय खाली करवा दिया गया है. 40 साल से ज्यादा समय से ये तीनों संगठन यहीं से अपना कामकाज चलाते थे.

भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

भीलवाड़ाजिले के निजी अस्पताल में मंगलवार को एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन (Protest in private hospital of Bhilwara) किया. परिजनों ने मौत के बाद चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. बता दें, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मोड का निंबाड़ा निवासी राम लाल माली की मौत हो गई.

बेसबॉल बैट से पीट पीटकर की थी हत्या, ऐसे हुआ गिरफ्तार

जयपुर के नाहरगढ़ इलाके में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. सोमवार को मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर खून से सना एक बेसबॉल का डंडा मिला है. कमरे में खून बिखरा हुआ था. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

राजाखेड़ा के खेतों में दिखा मगरमच्छ, देखें कैसे किया गया रेस्क्यू

राजाखेड़ा उपखण्ड के करीब एक दर्जन से अधिक गांव में आई चंबल की बाढ़ से अब बाढ़ प्रभावित इलाकों में जलीय जीवों का खतरा मंडराने लगा है. राजाखेड़ा के चम्बल तटवर्ती गांव महदपुरा में सोमवार शाम खेत में एक बड़ा मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने मगरमच्छ की सूचना स्थानीय दिहोली थाना पुलिस और वन विभाग को दी मौके पर पहुंची टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर उसे चंबल नदी में छोड़ दिया.

सामूहिक अवकाश पर पशु चिकित्सा कर्मी, 6500 पशु चिकित्सा केंद्रों पर लगा ताला

राजस्थान में लंपी वायरस (Lumpy virus in Rajasthan) के प्रकोप का असर दो महीने बाद भी कम नहीं हुआ है. दूसरी ओर राजस्थान के पशुपालक एक ओर चिंता से घिर गए हैं तो वहीं मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश के 10 हजार से ज्यादा पशु चिकित्सा कर्मी सामूहिक अवकाश (veterinary workers on mass leave) पर हैं. इससे पहले सोमवार शाम को पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव पीसी किशन अवकाश पर चले गए थे.

SMS अस्पताल के चिकित्सकों ने किया कमाल, 14 साल बच्चे की नटक्रैकर सिंड्रोम सर्जरी

जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार को एक दुर्लभ सर्जन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. डॉक्टरों ने 14 साल के एक बच्चे की नटक्रैकर सिंड्रोम सर्जरी की सफलतापूर्वक सर्जरी की.

बिहार के श्रमिक का अजमेर में ब्लाइंड मर्डर, साले और जीजा पर आरोप

बिहार के मार्बल श्रमिक की हत्या का किशनगढ़ पुलिस ने 24 घण्टों के भीतर खुलासा कर लिया. इस ब्लाइंड मर्डर को मृतक के रिश्तेदारों ने ही अंजाम दिया था. शव रविवार 28 अगस्त को मिला था.

Ganesh Chaturthi 2022 अजमेर के गणेश मंदिर का 300 साल पुराना मराठाकालीन इतिहास, जानें क्या है खास

प्रदेश सहित पूरे देश में गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. हर पूजा या नए काम की शुरुआत भगवान गणेश की अराधना के बाद किया जाना शुभा माना जाता है. इस खास मौके पर ईटीवी पर जानिए अजमेर के आगरा गेट गणेश मंदिर का इतिहास और महत्व.

DGP लाठर मांग रहे लोगों से पैसे, लोग हैरान ऐसी क्या नौबत आ गई

राजस्थान में साइबर ठगी करने के बड़े मामले सामने आ रहे हैं. साइबर ठग डीजीपी एमएल लाठर की तस्वीर लगाकर आईपीएस अधिकारियों को मैसेज भेज रहे हैं. ठग अधिकारियों से रुपए की मांग कर रहे हैं. ML Lather photo used for cyber fraud

ABOUT THE AUTHOR

...view details