MLA Shobharani on Gehlot: भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी ने गहलोत को बताया 'समाज के बरगद'!
जोधपुर में माली समाज के कार्यक्रम में शामिल होने आईं विधायक शोभारानी कुशवाहा ने जमकर गहलोत की तारीफों के पुल बांधे (MLA Shobharani on CM Gehlot). साफ कहा कि वह बिना किसी स्वार्थ के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करती थीं और आगे भी करती रहेंगी. जोधपुर में माली समाज ने एम्स के पास आरोग्य भवन बनवाया है जिसके के लोकार्पण के मौके पर विधायक पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत हमारे समाज के बरगद हैं और हम सबका दायित्व बनता है कि उनके हाथ मजबूत करें जिससे समाज की एकता बनी रहेगी.
धौलपुर में बजरी माफिया के वाहन की रफ्तार एक महिला और आधा दर्जन लोगों पर कहर बनकर टूटी. महिला ने तो इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं बाकी लोगों का इलाज जारी है. आरोपी ट्रॉली ड्राइवर ने एक टेंपो और साइकिल को निशाना बनाया. कोतवाली थाना क्षेत्र में झोर वाली माता मंदिर के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने सवारियों से भरे टेंपो के साथ दो साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार छात्रों सहित टेंपो में सवार 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें मौके से निकल रही निहाल गंज पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के तुरंत बाद बजरी ट्रैक्टर पर सवार माफिया ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग गया.
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में तेजी, चांदी में गजब का उछाल!
राजधानी जयपुर में गुरुवार को सोने की कीमत 52,450 रुपये प्रति दस ग्राम थी. (Gold and Silver Price Today) यह सोने की कीमत शुक्रवार को 52,900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. इस तरह से सोना 450 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया है. सराफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत 57,500 रुपये प्रति किलो थी (Gold and Silver Price Today).
मिग 21 बाड़मेर में क्रैश, विंग कमांडर एम राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल शहीद
बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात को भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश (Mig 21 crash in barmer) हो गया. हादसे में प्लेन में मौजूद दोनों पायलट शहीद हो गए. इस घटना की गहनता से जांच करवाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. MoD ने दोनों पायलट का नाम जारी कर दिया है. इनमें से एक मंडी हिमाचल प्रदेश के विंग कमांडर एम राणा और दूसरे का नाम फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल बताया है.
जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग गुरुवार रात जलजमाव से प्रभावित इलाके न्यूरूप नगर (Minister subhash garg on Water Logging) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से उनकी परेशानी सुनी. जल्द जलनिकासी का आश्वासन दिया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी लोगों की परेशानियों को सुनने यहां पहुंचे थे.