राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TOP 10 @ 3 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - Jaipur news

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

TOP 10 @ 3 PM
TOP 10 @ 3 PM

By

Published : Jul 29, 2022, 2:59 PM IST

MLA Shobharani on Gehlot: भाजपा से निष्कासित विधायक शोभारानी ने गहलोत को बताया 'समाज के बरगद'!

जोधपुर में माली समाज के कार्यक्रम में शामिल होने आईं विधायक शोभारानी कुशवाहा ने जमकर गहलोत की तारीफों के पुल बांधे (MLA Shobharani on CM Gehlot). साफ कहा कि वह बिना किसी स्वार्थ के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करती थीं और आगे भी करती रहेंगी. जोधपुर में माली समाज ने एम्स के पास आरोग्य भवन बनवाया है जिसके के लोकार्पण के मौके पर विधायक पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत हमारे समाज के बरगद हैं और हम सबका दायित्व बनता है कि उनके हाथ मजबूत करें जिससे समाज की एकता बनी रहेगी.

Road Accident in Dholpur: बजरी माफियाओं की रफ्तार का कहर, ट्रैक्टर ट्रॉली ने टेंपो को मारी टक्कर... महिला की मौत

धौलपुर में बजरी माफिया के वाहन की रफ्तार एक महिला और आधा दर्जन लोगों पर कहर बनकर टूटी. महिला ने तो इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं बाकी लोगों का इलाज जारी है. आरोपी ट्रॉली ड्राइवर ने एक टेंपो और साइकिल को निशाना बनाया. कोतवाली थाना क्षेत्र में झोर वाली माता मंदिर के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार अवैध चंबल बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने सवारियों से भरे टेंपो के साथ दो साइकिल सवार छात्रों को टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार छात्रों सहित टेंपो में सवार 6 लोग घायल हो गए. जिन्हें मौके से निकल रही निहाल गंज पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के तुरंत बाद बजरी ट्रैक्टर पर सवार माफिया ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग गया.

Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव में तेजी, चांदी में गजब का उछाल!

राजधानी जयपुर में गुरुवार को सोने की कीमत 52,450 रुपये प्रति दस ग्राम थी. (Gold and Silver Price Today) यह सोने की कीमत शुक्रवार को 52,900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. इस तरह से सोना 450 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया है. सराफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत 57,500 रुपये प्रति किलो थी (Gold and Silver Price Today).

मिग 21 बाड़मेर में क्रैश, विंग कमांडर एम राणा और फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल शहीद

बाड़मेर जिले के भीमड़ा गांव में गुरुवार रात को भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश (Mig 21 crash in barmer) हो गया. हादसे में प्लेन में मौजूद दोनों पायलट शहीद हो गए. इस घटना की गहनता से जांच करवाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. MoD ने दोनों पायलट का नाम जारी कर दिया है. इनमें से एक मंडी हिमाचल प्रदेश के विंग कमांडर एम राणा और दूसरे का नाम फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल बताया है.

Ministers After Rain In Jodhpur: दिन में केंद्रीय मंत्री और रात को प्रभारी मंत्री ने पानी में उतरकर लिया न्यू रूपनगर का जायजा

जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग गुरुवार रात जलजमाव से प्रभावित इलाके न्यूरूप नगर (Minister subhash garg on Water Logging) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से उनकी परेशानी सुनी. जल्द जलनिकासी का आश्वासन दिया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी लोगों की परेशानियों को सुनने यहां पहुंचे थे.

Granthi Attack Case: पुलिस ने ढूंढा लव एंगल, गुरबख्श बोले- जांच से मैं संतुष्ट नहीं

अलवर में सिख समाज के ग्रंथी गुरबख्श सिंह के केश काटने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार (Police Investigation in Alwar) किया. दावा किया कि किसी और को फंसाने के चक्कर में ग्रंथी पर हमला हुआ. पुलिस की इस थ्योरी से पीड़ित संतुष्ट नहीं हैं.

Road Accident In Bikaner: बीकानेर में सड़क हादसा, बाइक सवार दो भाइयों समेत तीन की मौत

बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हादसा हुआ (Bikaner Road Accident). ट्रेलर चालक को नाकाबंदी कर दबोच लिया गया है. उसने बताया है कि अचानक बाइक सामने आए और वो अपने वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया.

Bus Accident in Kota: टायर फटने से हाईवे पर पलटी बस, एक दर्जन यात्री चोटिल... दो की हालत गंभीर

नेशनल हाईवे 52 पर झालावाड़ की तरफ से कोटा आ रही स्लीपर कोच बस पलट गई (Bus Accident in Kota). इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोट आई है. इनमें 7 को अस्पताल ले जाया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल महिला और एक पुरुष को झालावाड़ अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां उनका उपचार जारी है.

Gehlot On Smriti Irani: सोनिया गांधी के साथ ये व्यवहार स्मृति ईरानी की अपरिपक्वता और अहंकार की निशानी - गहलोत

संसद में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बीच हुई नोकझोंक पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कड़ी आपत्ति दर्ज (Ashok Gehlot on Smriti Irani ) कराई है.इस मामले को लेकर कांग्रेस आगबबूला है. उन्होंने ट्वीट कर ईरानी को Immature करार दिया है.

International Tiger Day: बाघों की दहाड़ से गूंज रहे राजस्थान के टाइगर रिजर्व, 16 साल में तीन गुना बढ़ा कुनबा

राजस्थान में बाघों के कुनबे में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही बाघों के लिए जंगल के विस्तार के साथ ही नए अभ्यारण्य भी बनाए जा रहे हैं. बाघों के संरक्षण के संकल्प के साथ हम इंटरनेशनल टाइगर डे भी सेलिब्रेट करते हैं. 29 जुलाई को इंटरनेशनल टाइगर डे (International Tiger Day) के अवसर पर हम राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व और यहां के बाघों पर चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details