बीकानेर में राकेश टिकैत बोले, आंदोलन से ही देश बचेगा
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों को वापिस करवाने में किसान यूनियन और किसान नेता राकेश टिकैत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. अब किसानों की समस्या को लेकर राकेश टिकैत पूरे देश का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को टिकैत बीकानेर के दौरे पर रहे. जहां जिला कलेक्टर के सामने किसानों की महापंचायत का आयोजन (Farmers Mahapanchayat in Bikaner) हुआ. इसमें एमएसपी लागू करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान ईटीवी भारत ने किसान नेता राकेश टिकैत से खास बातचीत की.
गहलोत बोले कबड्डी कबड्डी, एक टीम में सीएम और कृष्णा पूनिया तो सामने चांदना
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर के (Rajiv Gandhi Khel Rural Olympics Begins) पाल गांव में किया. झंडारोहण के बाद पहली प्रतियोगिता कबड्डी की रखी गई. मुख्यमंत्री गहलोत प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने मैदान में पहुंचे. इस दौरान बेहद रोचक नजारा देखने को मिला. मुख्यमंत्री खुद मैदान में उतर आए और कबड्डी खेलने लगे.
पशुओं के लिए चारा लेने गई युवती से गैंगरेप
धौलपुर के बसेड़ी थाना क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा लेने गई युवती से गैंगेरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने युवती पर धारदार हथियार से हमला किया. वहीं बाड़ी उपखंड के डांग क्षेत्र में मंदिर दर्शन करने जा रही विवाहिता के साथ दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
उदयपुर लूट मामले में गहलोत सरकार पर बरसी भाजपा, पूनिया और राठौड़ ने कही ये बात
उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड में लूट और डकैती के मामले में गहलोत सरकार पर प्रदेश भाजपा नेताओं ने बरसना (BJP Targets Gehlot Government) शुरू कर दिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ समेत कई नेताओं ने इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए, साथ ही पूनिया ने यह तक कह दिया कि हर जगह डकैती है. सरकार के बाहर भी और भीतर भी.
जीतू पटवारी का पीएम पर हमला, महंगाई ऐसे ही बढ़ी तो श्रीलंका जैसे हो जाएंगे हालात
राजधानी जयपुर आए मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महंगाई इसी तरह बढ़ी तो श्रीलंका जैसे हालात हो जाएंगे. आटे दाल पर तो पाकिस्तान में भी टैक्स नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि देश हमारा, प्रधानमंत्री हमारा लेकिन दुख है कि सबसे झूठा प्रधानमंत्री भी हमारा है.