Murder in Udaipur : शहर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...
राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े (Murder in Udaipur) युवक की हत्या का मामला सामने आया है. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज चौधरी भी मौके पर पहुंचे. इस घटना को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी. उदयपुर में अगले 24 घंटे के लिए इंटनेट सेवा बंद कर दी गई है.
Fraud Case in Jaipur : आयकर विभाग का निदेशक बताकर महिला चिकित्सक से ठगे 14 लाख से अधिक रुपए, मामला दर्ज
राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी थाना इलाके में एक अस्पताल के डॉयरेक्टर की पत्नी से एक ठग ने खुद को आयकर विभाग का निदेशक बताकर 14.32 लाख रुपए की ठगी (More than 14 lakhs rupees cheated female doctor) की. वारदात के बाद डॉ शोभा तोमर ने सोमवार को पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने परिवादिया की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
Cyber Attack: डार्क और डीप वेब के चंगुल में फंसा नाबालिग अजमेर पहुंचा, मां के खाते से उड़ाए थे 5 लाख
साइबर हैकर्स इन दिनों लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं. इन दिनों ऑनलाइन गेमिंग के जरिए हैकर्स छोटे बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं (Cyber hackers targeting children for cheating). ऐसा ही एक मामला अजमेर से आया है,जहां एक भटक रहे बच्चे की काउंसलिंग करने पर कई चौकाने वाले खुलासे हुए.
Sachin Pilot On Gehlot : पायलट ने सीएम गहलोत को उन्हीं के अंदाज में दिया जवाब! विधायकों मंत्रियों को गंभीरता से न लेने वाले मंत्र को ही बनाया आधार
पायलट का खुद को 'निकम्मा नकारा' कहना अपेक्षा के उलट था. जिस अंदाज में उन्होंने गहलोत पर पूछे गए सवाल को टाल दिया वो चर्चा ए आम बन गया (Pilot Clever Attack On Gehlot). कहा जाने लगा है कि सीएम को पिता तुल्य बता सचिन पायलट ने चतुराई का उदाहरण पेश किया साथ ही राहुल गांधी के धैर्य वाली बात को दोहरा अपनी हैसियत का अंदाजा दिला दिया.
Ruckus in Nagaur : खजवाना गांव में बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने भांजी लाठियां...कुचेरा SHO का सिर फूटा
नागौर जिले के खजवाना गांव में मंगलवार को बवाल हो गया. फायरिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. इस दौरान समझाइश करने पर भी नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी और मौके पर भगदड़ मच गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर Stone Pelting on Nagaur Police) पथराव किया, जिसमें कुचेरा एसएचओ का सिर फूट गया. जानिए क्या है पूरा मामला...
Politics on Pilot : बयानों में पायलट का गुणगान, क्या खुले हैं भाजपा के द्वार...सुनिए पूनिया और राठौड़ ने क्या कहा
राजस्थान में सचिन पायलट को लेकर चर्चा का दौर लगातार जारी है. भाजपा नेताओं के बयानों में पायलट का गुणगान (BJP Leaders Supported Sachin Pilot) झलक रहा है. जहां गहलोत गुट के बयान बिरोध में दिख रहे हैं तो भाजपा नेता उनके समर्थन में दिख रहे हैं. ताजा बयान पूनिया और राठौड़ का सामने आया है.
Jaipur: सीएम गहलोत ने किया राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर का शिलान्यास, कहा-युवाओं के लिए बजट में होगा विशेष प्रावधान
जयपुर में मंगलवार को यूथ हॉस्टल में राजीव गांधी यूथ एक्सीलेंस सेंटर (Rajiv Gandhi Youth Excellence Center in Jaipur) का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिलान्यास कर सेंटर की आधारशिला रखी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने आगामी बजट में विशेष प्रावधान किया जाएगा.
Murder in Udaipur : उदयपुर शहर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, व्यापारियों में आक्रोश
राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े (Murder in Udaipur) युवक की हत्या का मामला सामने आया है. आपसी रंजिश के चलते हत्या होने की बात सामने आ रही है. हत्या के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे और कड़ा आक्रोश जताया.
JEE MAIN 2022: जुलाई अटेम्प्ट में एक लाख से ज्यादा नए आवेदन, रजिस्ट्रेशन के लिए 30 जून अंतिम तिथि
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 के जुलाई अटेम्प्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून (JEE Main July attempt application last date) है. अब तक 1 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने नए परीक्षार्थी हैं और कितने ऐसे हैं जो जून अटेम्प में भी भाग ले चुके हैं. ऐसे में इस वर्ष यूनिक कैंडिडेट की संख्या क्या रहेगी, इस पर संशय बना हुआ है.
राजस्थान की सभी ग्राम पंचायत स्तर पर बनेंगे ‘पंचायत मिनी सचिवालय’
राजस्थान की सभी ग्राम पंचायत स्तर पर 'पंचायत मिनी सचिवालय' (Panchayat Mini Secretariat) बनेंगे. मुख्य सचिव ने 2022-23 की इस बजट घोषणा को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.