मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं. उन्हें यूं ही सियासत का जादूगर नहीं कहा जाता. तोल मोल कर मार्के की बात कहना उनकी खासियत रही है. विरोधी हों चाहें अपने पार्टी के कद्दावर सब सीएम की चालाकी का लोहा मानते हैं. अपने खास अंदाज और शैली में अपने अपनों यानी मंत्री विधायकों को कैसे खामोश करना है इसकी जादुई छड़ी गहलोत के पास रहती है. उनकी भाषा अब सचिन पायलट में भी सीख गए हैं. गाहे बगाहे जिस तरह सीएम के जुबानी हमले का शिकार होते रहते हैं उसे Tackle करने का हुनर 'युवा' पायलट ने 'बुजुर्ग' गहलोत से सीख लिया है (Pilot Clever Attack On Gehlot). मुख्यमंत्री की कुर्सी पर साल 2020 में दावा ठोक चुके सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मिली "धैर्य" की घुट्टी का उपयोग इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कर दिया है. चूंकि सचिन पायलट ने सीएम की बात को चतुराई से टाला है सो गुजरे सालों के पन्ने पलटना लाजिमी हो जाता है.
भाजपा मुख्यालय पर आज बैठकों का लम्बा दौर (BJP Meet on Mission 2023) चलेगा. ERCP को लेकर लगातार सत्ताधारी कांग्रेस के आरोपों का सामना कर रही पार्टी कैसे पलटवार करे, किस अंदाज में जवाब दे इस पर चर्चा होगी. राजस्थान में होने वाले 2023 के चुनावों की तैयारियों पर विमर्श किया जाएगा. बैठक में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी शामिल होंगे.
अलवरजिले के एनईबी थाना अंतर्गत कैमाला गांव में श्मशान घाट के पास बनी पानी की टंकी में डूबने से (Cousins Drown In Ramgarh) दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. कल देर रात तक जब बच्चे घर नही आए तो परिजनों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे तो दोनों बच्चों का शव टंकी में तैरता मिला. परिवार वालों का कहना है कि गांव में पानी सप्लाई नहीं होने पर दोनों सरकारी पानी की टंकी में पानी का लेवल चेक करने गए थे. आरोप है कि इस दौरान दोनों टंकी में गिर गए. जिसकी वजह सरकारी जल विभाग की लापरवाही रही. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Wife Attacks With Axe: सुल्तानपुर में पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से किया 7 बार वार, बाल बाल बची जान
जिले के सुल्तानपुर क्षेत्र में घरेलू विवाद के चलते एक पत्नी ने अपने ही पति के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला (Woman Hits Husband with Axe In Sultanpur) कर पति को लहूलुहान कर दिया (Furious Wife Attacks Husband In Sultanpur). पति के चिल्लाने पर पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सुल्तानपुर चिकित्सालय पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया.
Suicide in Barmer: महिला और युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या
राजस्थान के बाड़मेर जिले में आत्महत्या की घटना सामने आई है. महिला ने युवक के साथ पेड़ पर लटक कर आत्महत्या (Suicide in Barmer) कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाली महिला और युवक दोनों रिश्ते में सास और दामाद हैं. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.