राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

TOP 10 @ 7 PM : एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें... - rajasthan news

राजस्थान (Rajasthan) में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध (Crime News) और किन मुद्दों पर जारी है सियासत (Politics News). जानिए एक नजर में...

Rajasthan latest news,  Jaipur latest Hindi news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jul 28, 2022, 7:31 PM IST

Good News: बहुमंजिला आवासों को स्टाम्प ड्यूटी में 2 प्रतिशत छूट, सीएम गहलोत ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने आमजन को राहत देने से जुड़ी घोषणा करते हुए नगरीय निकायों के निर्मित बहुमंजिला आवास पर लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी में 2 फीसदी की छूट दी (Discount in stamp duty on multistory flats) है. इसी तरह वरष्ठिजनों को भी स्टाम्प ड्यूटी और पंजीयन शुल्क में छूट दी गई है. पहले यह छूट केवल निजी क्षेत्र के बहुमंजिला आवासों पर लागू थी.

Thugs of Rajasthan: सीएम गहलोत की व्हाट्स एप फोटो लगा कर मांगे 3 लाख के अमेजन गिफ्ट कार्ड...सचिवालय अधिकारी को भेजा मैसेज

मुख्यमंत्री गहलोत की व्हाट्स एप फोटो (cm gehlot fake WhatsApp number) लगाकर तीन लाख रुपये के अमेजन गिफ्ट कार्ड (thugs ask for amazon gift card ) की मांग की. सीएम के नंबर से सचिवालय अधिकारी के पास इस प्रकार के मैसेज आने पर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीएम नहीं बनने की फिर छलकी पीड़ा...पायलट बोले- महत्वाकांक्षी होना गलत नहीं, समय से पहले और किस्मत से ज्यादा नहीं मिलता

मुख्यमंत्री नहीं बन पाने की पीड़ा सचिन पायलट की एक बार फिर छलकी है. एक टॉक शो के दौरान पायलट (Sachin pilot Speak on journalism talk show) ने कहा कि महत्वकांक्षी होने गलत नहीं है. लेकिन अति महत्वकांक्षी नहीं होना चाहिए.

Alwar: रामगढ़ में पूर्व ग्रंथी के केस काटने वाले 3 युवक गिरफ्तार, इसलिए रची थी साजिश...

अलवर के रामगढ़ में सिख समाज के पूर्व ग्रंथी गुरबख्श सिंह के केश काटने (Miscreants Cut hair of sikh man in Alwar) के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं चौथे फरार आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि ये सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के मकसद से नहीं किया गया था.

Rajasthan Heroin Smuggling : श्रीगंगानागर में ना'पाक' हरकत, हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के चार तस्कर गिरफ्तार...

राजस्थान में ना'पाक' हरकत रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर श्रीगंगानागर में हेरोइन तस्करी (Smuggling in Sriganganagar) का मामला सामने आया है. रायसिंहनगर में पुलिस ने हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के चार तस्करों दबोचा है. जानिए क्या है पूरा माजरा...

Congress and Controversy : जनता से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दे मिले, लेकिन अपनी उलझनों में उलझ कर रह जाती है कांग्रेस...

राष्ट्रपति मुर्मू को लेकर दिए अधीर रंजन चौधरी के बयान ने एक बार फिर कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया है. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस नेताओं को सफाई देनी पड़ रही है. इससे पहले भी (Politics of Congress) जनता से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दे सामने आए, लेकिन कभी सरकार गिरने-बचाने, कभी राहुल-सोनिया को ईडी की ओर से बुलाए जाने तो कभी अपने नेताओं के विवादित बयानों के चलते कांग्रेस अपनी ही उलझनों में उलझ कर रह जाती है. देखिए जयपुर से ये रिपोर्ट...

Impact News: सीएम ने किया ट्वीट, लिखा- जल्द नियुक्त होंगे स्थाई और अस्थाई स्टाफ, भवन की समस्या भी करेंगे दूर

ईटीवी भारत में 27 जुलाई बुधवार को "Higher Education In Rajasthan: नेताओं की डिमांड पर सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए खोले कॉलेज, न फैकल्टी न स्टाफ... क्लासेज लगना तो दूर की कौड़ी" शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था. इसमें उच्च शिक्षा की बदहाल हकीकत दिखाई गई थी. खबर के बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में आए हैं. उन्होंने ट्वीट कर व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया है.

Thugs of Rajasthan: सीएम गहलोत की व्हाट्स एप फोटो लगा कर मांगे 3 लाख के अमेजन गिफ्ट कार्ड...सचिवालय अधिकारी को भेजा मैसेज

मुख्यमंत्री गहलोत की व्हाट्स एप फोटो (cm gehlot fake WhatsApp number) लगाकर तीन लाख रुपये के अमेजन गिफ्ट कार्ड (thugs ask for amazon gift card ) की मांग की. सीएम के नंबर से सचिवालय अधिकारी के पास इस प्रकार के मैसेज आने पर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिकायत की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल की हत्या को एक माह पूरे, आज भी ताजा है खौफ का वह मंजर...परिजनों को है हत्यारों की फांसी का इंतजार

कन्हैया लाल हत्याकांड को एक माह (kanhaiyalal murder case one month) पूरे हो गए हैं. इस घटना को सोचकर आज भी लोग सिहर उठते हैं. खौफ का वह मंजर आज भी लोगों के जहन में ताजा है. परिजन हत्यारों को फांसी की सजा मिलने के इंतजार में हैं. अब तक मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

चीनी कंपनी वीवो पर ईडी का शिकंजा: बैंकॉक जा रहा था वीवो का राजस्थान फाइनेंस हेड, इमीग्रेशन ने पकड़ किया ईडी के हवाले

वीवो कंपनी पर टैक्स चोरी, धन की हेराफेरी और पैसा विदेश भेजने का आरोप है. इस संबंध में देश के कई राज्यों में कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ है. इसी क्रम में कंपनी के राजस्थान फाइनेंस हेड क्वान ली को इमीग्रेशन टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ ईडी के हवाले कर (Vivo Rajasthan finance head caught at Jaipur Airport) दिया. क्वा ली एयर एशिया की फ्लाइट से बैंकॉक जाने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details