सोनिया गांधी ने कमलनाथ को बुलाया दिल्ली, क्या मिलेगी पार्टी की कमान?
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मी और राजस्थान में विधायकों की बगावत के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनथ को सोनिया गांधी ने दिल्ली बुला लिया है. अचानक दिल्ली से बुलावा आने के बाद इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि यदि अशोक गहलोत के नाम पर विवाद होता है तो कमलनाथ को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
प्रशांत बैरवा ने पायलट को पार्टी का फ्यूचर बताया
राजस्थान राजनीतिक संकट (Rajasthan Political Crisis) के बीच कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि चाहे किसी भी ग्रुप से मुख्यमंत्री बने, लेकिन सीएम कांग्रेस पार्टी का होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट कांग्रेस के भविष्य हैं.
पायलट की राह में रोड़ा बने सीएम गहलोत, दांव पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद और मुख्यमंत्री की कुर्सी
राजस्थान कांग्रेस में सब ठीक नहीं चल (Political tussle in Rajasthan Congress) रहा, क्योंकि गहलोत बनाम पायलट के बीच जारी (Political battle between Gehlot vs Pilot) सियासी खींचतान की सारी हदे पार हो चुकी हैं. गहलोत किसी भी सूरत में सचिन पायलट को सीएम की कुर्सी सौंपने के मूड में नहीं है तो वहीं, पार्टी शीर्ष नेतृत्व पायलट के साथ है. यही कारण है कि अब प्रदेश कांग्रेस और आलाकमान आमने-सामने हैं.
MLA मलिंगा बोले- अल्पमत में है सरकार, मध्यावधि चुनाव की मांग
राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट (Rajasthan Congress Crisis) के बीच विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार अल्पमत में है. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने मध्यावधि चुनाव की मांग की है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि आलाकमान को चाहिए कि जिन विधायकों ने इस्तीफे दिए हैं, उनके इस्तीफे स्वीकार करें.
विधायकों की पैरलल मीटिंग को माकन ने अनुशासनहीनता बताया, गहलोत पर भी उठाए सवाल
राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट (Rajasthan Political Crisis) के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अशोक गहलोत गुट के विधायकों की बैठक (congress legislature party meeting) को अनुशासनहीनता करार दिया है. अजय माकन ने कहा है कि आगे देखते हैं कि उन पर क्या कार्रवाई होती है.