कारगिल विजय दिवस: पत्नी ने शहीद से किया वादा निभाया, बेटे को सेना में भर्ती करवाया
खेतड़ी उपखण्ड के बेसरड़ा निवासी शहीद रामकरण सेन ने भी कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देकर जिले का नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया. शहीद की वीरांगना संतोष देवी ने अपने पति के वादे को पूरा करने के लिए अपने बेटे राजकुमार को भी सेना में भर्ती करवाया. ग्रामीणों ने शहादत को नमन करने के लिए गांव के मुख्य द्वार पर शहीद रामकरण सेन की प्रतिमा लगा रखी है. बता दें, शहीद रामकरण सेन का जन्म 1 नवंबर 1961 को हरियाणा सीमा से सटे और खेतड़ी उपखण्ड के गांव बेसरडा में हुआ था.
Letter war in Kota: भरत सिंह ने पूर्व विधायक को बताया "हीरा", नागर बोले- भरत सिंह को बनाया जाए चिट्ठी मंत्री
एमएलए भरत सिंह ने पूर्व विधायक को "हीरा" बता दिया. साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ मिलकर किसानों का लहसुन खरीदने की सलाह दे दी. इसके जवाब में पूर्व विधायक नागर ने भी सीएम गहलोत से मांग कर डाली कि नया मंत्रालय बनाकर सांगोद विधायक भरत सिंह को बनाया जाए चिट्ठी मंत्री (Bharat Singh Vs Hiralal Nagar).
Corona increasing in Rajasthan : सीएम गहलोत ने कहा- कोविड प्रोटोकॉल के साथ प्रिकॉशन डोज अवश्य लगाएं
कोरोना संक्रमण एक बार फिर अपना असर दिखाने लगा है. कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot on Corona) ने चिंता जाहिर की है. सीएम गहलोत ने आह्वान किया है कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें और बार-बार हाथ अवश्य धोएं.
Kanhaiya Lal Murder Case : हत्याकांड के आठवें आरोपी को भेजा गया जेल...
एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में गिरफ्तार (Kanhaiya Lal Murder Case) आठवें आरोपी मोहम्मद जावेद को जेल भेज दिया है. एनआईए की ओर से चार दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर आरोपी जावेद को अदालत में पेश कर कहा गया कि हत्याकांड मामले में आरोपी से पूछताछ पूरी हो गई है. जिसके बाद अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
MTS भर्ती परीक्षा: असली अभ्यर्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट को परीक्षा दिलवाने लाया विधायक का भाई, हुआ गिरफ्तार
जयपुर पुलिस ने सोमवार देर रात निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला के भाई हरिओम मीणा को गिरफ्तार किया है. मीणा पर एमटीएस भर्ती परीक्षा (MTS Recruitment Exam) में असली अभ्यर्थी के स्थान पर डमी अभ्यर्थी को बैठाने का आरोप है. पुलिस ने मामले में डमी कैंडिडेट को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Accused Dies In Churu Jail: चूरू जिला जेल में पॉक्सो आरोपी की संदिग्ध मौत, तौलिए के फंदे में झूलता मिला शव
चूरू जिला जेल में पॉक्सो आरोपी 22 वर्षीय बंदी का शव संदिग्ध हालत में उसके बैरक के टॉयलेट में तौलिए से पानी के पाइप पर लटका मिला (Churu POCSO Accused Suspicious Death). बंदी को देर रात राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वॉर्ड लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सरदारशहर के वार्ड संख्या 25 निवासी छगनलाल (पुत्र पुनमचन्द शर्मा) पॉक्सो के मामले में पिछले मई महीने से जिला जेल में बन्द था.\
JEE Main 2022: विदेश में परीक्षा देने वालों के लिए अपडेट, यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के सेशन-2 की परीक्षा (JEE Main 2022) शुरू हो गई है. दूसरे चरण यानी जुलाई सत्र की परीक्षा 25 से 29 जुलाई के मध्य आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा देश के 500 और विदेश के 17 शहरों में हो रही है. इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार देर रात भारत से बाहर के 17 शहरों में परीक्षा आयोजन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके तहत 28 और 29 जुलाई को विदेशी शहरों में परीक्षा आयोजित होगी. इनके एडमिट कार्ड भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए हैं.
माउंट आबू में बरसात से मौसम खुशनुमा, नक्की झील ओवरफ्लो...देखिए Video
राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बारिश का दौर पिछले 72 घंटों से रुक-रुक कर जारी है. बारिश से लबालब हिल स्टेशन का मौसम सुहावना हो गया है. आबूरोड से माउंट आबू और गुरुशिखर जाने वाले रोड पर कई जगह झरने शुरू हो गए हैं. झरने शुरू होते ही गुजराती पर्यटकों की भारी भीड़ माउंट आबू का रुख कर रही है. पहाड़ों पर छाए बादल और जमीन से छू कर निकलती धुंध पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
Gehlot On Illegal Mining: सीएम ने लिखा- संतों ने वैध खनन के खिलाफ चलाया आंदोलन , भाजपा फैला रही भ्रम
भरतपुर जिले की जिस खनन को अवैध बताकर संत आंदोलनरत थे उसे गहलोत सरकार ने वैध करार दिया है. सीएम गहलोत ने सोशल पोस्ट में लिखा है कि डीग और कामां में जहां खनन के विरुद्ध संतों का आंदोलन चलाया गया, वो अवैध नहीं बल्कि वैध है. सीएम ने भाजपा को भ्रम फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया.
Hanumangarh Burning Truck: ड्राइवर की लापरवाही से धू-धू कर जला ट्रक, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
घटना पीलीबंगा में अमरपुरा फाटक पर अलसुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है. हादसे की वजह ट्रक डिवाइडर मे फंसने से हुई (Hanumangarh Burning Truck). प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर चलता ट्रक डिवाइडर में फंस गया. ड्राइवर ने जबरदस्ती ट्रक को निकालना चाहा तो ट्रक मे आग लग गई. सूचना मिलते ही पीलीबंगा पुलिस और दमकल ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग को बुझाने की कोशिश की. साथ ही अंदर रह गये ड्राइवर और खलासी को बचाने का प्रयास किया.