उदयपुर में डबल मर्डर, कुल्हाड़ी से हमला कर पड़ोसी ने ली मां बेटे की जान
जिले के लसाड़िया थाना क्षेत्र में घर पर सो रहे मां बेटे की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लसाड़िया थाना क्षेत्र के टटाकिया गांव में खून से लथपथ शवों को सुबह देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी.
Invest Rajasthan 2022 राजस्थान को मिला 70 हजार करोड़ रुपए के निवेश का वादा
राजस्थान की गहलोत सरकार और निवेशकों के बीच बुधवार को नई दिल्ली में 69,789 करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं. इससे राजस्थान में कुल 11,846 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि निवेशक राज्य में औद्यौगिक निवेश के सुझाव दें.
चंबल के जल स्तर का 26 साल का रिकॉर्ड टूटा, 120 गांव बाढ़ की चपेट में
मध्यप्रदेश और हाड़ौती क्षेत्र में गिरी आसमानी आफत ने धौलपुर जिले को पानी पानी कर दिया है. गुरुवार सुबह चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान 129.79 मीटर से ऊपर 145.90 मीटर पहुंचते ही 26 साल का रिकॉर्ड टूट गया.
सीएम गहलोत आज हाड़ौती दौरे पर, बाढ़ प्रभावित इलाकों का करेंगे हवाई सर्वे
सीएम अशोक गहलोत आज हाड़ौती संभाग के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कोटा संभाग में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. साथ ही बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्री परसादी लाल मीणा, शांति धारीवाल और प्रमोद जैन भाया भी मौजूद रहेंगे.
जयपुर में व्यापारी के घर डकैती, इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर घुसे, 60 लाख कैश और डेढ़ किलो सोना लूटा
राजधानी जयपुर में व्यापारी के घर डकैती की बड़ी वारदात हो गई. बुधवार रात को पांच बदमाश खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताते हुए एक व्यापारी के घर में घुस गए. बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर डकैती डालते हुए 60 लाख रुपए नकद और डेढ़ किलो सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए.