राजस्थान में एक बार फिर फोन टैपिंग का जिन्न बाहर निकल (MLA horse trading case) गया है. एसीबी ने 2 साल पुराने मामले में वॉइस सैंपल लेने के संबंध में कोर्ट की ओर से जारी नोटिस दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को तामील करवाया है.
Vasundhara Raje In Sirohi: पूर्व सीएम वसुंधरा का कांग्रेस पर तंज, बोलीं- पार्टी धीरे धीरे चलती है
मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे सिरोही (Vasundhara Raje In Sirohi) में थीं. यहां उन्होंने भाजपा की खूबियां और प्रदेश सरकार की कमियां गिनाईं. विकास के मुद्दे पर गहलोत सरकार को खरी खोटी सुनाई (Former CM targets Congress). बोलीं- कांग्रेस के आते ही विकास पर ब्रेक लग जाता है.अव्वल तो वह विकास की राह पर चलती है नहीं और चलती भी है तो धीरे-धीरे चलती है.
Mentally Ill Raped: दीगोद में विक्षिप्त युवती ज्यादती के बाद हुई गर्भवती, मामला दर्ज
इटावा के दीगोद (Digod of Kota) में मानसिक रूप से कमजोर 22 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज (Mentally disturbed Girl raped in Digod) किया गया है. परिजनों ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रेप का खुलासा गुरुवार (23 जून 2022) को तब हुआ जब तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे. वहीं जांच के दौरान उसके गर्भवती होने का पता चला. इसके बाद लड़की के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
15 जुलाई से वार्डवार लगेंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर, CM गहलोत ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के सभी नगर निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर (prashasan shehron ke sang abhiyan) 15 जुलाई से वार्डवार लगेंगे. इनमें मौके पर ही सभी तरह की प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करते हुए पट्टों का वितरण किया जाएगा. गहलोत ने इन शिविरों की संपूर्ण तैयारियां शीघ्र ही पूरी करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
प्रेम प्रसंग के मामले में युवक से की मारपीट, किया निर्वस्त्र, बाल भी काटे ...एक आरोपी गिरफ्तार
पोकरण में एक युवक के साथ मारपीट करने और उसे निर्वस्त्र करते हुए (Youth assaulted in Jaisalmer) बाल काटने का मामला सामने आया है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.