Satish Poonia On Mission 2023: जनजाति गौरव पदयात्रा पर निकले पूनिया ये क्या बोल गए!
राजनीति में टाइमिंग बहुत अहम होती है. यही वजह है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया दो दिवसीय वागड़ जनजाति गौरव पदयात्रा पर बांसवाड़ा पहुंचे हैं (Padyatra of Satish Poonia). आदिवासी वोट में सेंधमारी का मैसेज सर्वविदित है. पदयात्रा के आगाज से पहले मीडिया के सवालों में उलझे पूनिया ने एक ऐसी बात कही जो हैरान भी करती है और शीर्ष नेतृत्व की दखलअंदाजी की ओर इशारा भी करती है.
Road Accident in Nagaur: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत...3 घायल
नागौर जिले के खींवसर राजमार्ग पर रविवार को नागड़ी गांव के समीप दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Nagaur) हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घायलों को खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया.
प्रदेश में रविवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल 2 के दूसरे चरण की परीक्षा सुबह 10:00 बजे शुरू हुई. इससे पहले अभ्यर्थियों को दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार 8:00 बजे से पहले ही एग्जामिनेशन सेंटर के बाहर अभ्यर्थी इकट्ठा होना शुरू हुए, जिनकी मुख्य द्वार पर ही जांच के बाद 8:00 बजे से एंट्री शुरू हुई. ये दौर 9:00 बजे तक चला. हालांकि, रविवार को कुछ शिथिलता भी बरती गई और कुछ लापरवाही भी देखने को मिली.
Jaipur: तलाब में नहाने उतरे 5 छात्र डूबे, 2 की मौत...3 सुरक्षित निकाले गए
जयपुर के दौलतथाना इलाके में रविवार को तालाब में डूबने से 2 छात्रों (Two students died in Jaipur due to drowning) की मौत हो गई. वहीं 3 को सकुशल तालाब से बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि छुट्टी के दिन पांचों तालाब में नहाने के लिए उतरे थे और हादसे का शिकार हो गए.
Bikaner Fake Currency Factory: बीकानेर से देशभर में चलाए जा रहे थे नकली नोट, पुलिस ने किया भंडाफोड़
बीकानेर जिला पुलिस ने शनिवार रात को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है (Bikaner fake currency gang). हालांकि इस पूरी कार्रवाई को पुलिस ने पूरी तरह से गोपनीय रखा. खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है. पुलिस की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं वहीं अब तक पुलिस ने बीकानेर में तीन और नोखा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.