महाराजा सवाई जयसिंह ने साल 1727 में जयपुर की स्थापना की थी और आज हम आपको जयपुर की बसावट से पहले बने एक स्वाद से रूबरू करवाने जा रहे हैं. यह स्वाद है जयपुर शहर से सटे ऐतिहासिक आमेर का है, जहां किले की तलहटी में बने बाजार में इसे बनाया जाता है. करीब साढ़े तीन सौ से चार सौ साल पहले इस मिठाई को तैयार किया गया था (Jaipur Amber Gunji).
Rajasthan Weather Update: मानसून के मेघ मेहरबान, आज इन जिलों मे होगी बारिश
राजस्थान में मानसून की झमाझम बारिश का दौर (Rajasthan Monsoon Update) लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मानसून की ट्रफ लाइन भी राजस्थान के दक्षिणी भागों से होकर गुजर रही है. इसके कारण आगामी तीन दिनों तक राज्य के दक्षिणी भागों में मानसून विशेष रूप से सक्रिय रहेगा.
यहां बीमार पेड़ों की सेवा करती है Tree Ambulance, आठ साल से दे रही 'सांसें'
जयपुर के कारोबारी सुशील अग्रवाल ने 8 साल पहले टीम 10 के नाम (Tree Ambulance in Jaipur) से एक सपने को लेकर विद्याधर नगर की ग्रीन बेल्ट को संवारने का काम शुरू किया था. साल 2014 से शुरू हुई पर्यावरण बचाने की मुहिम 'ट्री एंबुलेंस' दो लोगों के साथ शुरू हुई थी. आज इस टीम में 100 से ज्यादा लोग शामिल हैं. यह लोग 1 लाख से ज्यादा पौधा रोपण कर चुके हैं. वहीं 3 लाख से ज्यादा पेड़-पौधों की देखभाल भी कर रहे हैं.
Satish Poonia On Mission 2023: जनजाति गौरव पदयात्रा पर निकले पूनिया ये क्या बोल गए!
राजनीति में टाइमिंग बहुत अहम होती है. यही वजह है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया दो दिवसीय वागड़ जनजाति गौरव पदयात्रा पर बांसवाड़ा पहुंचे हैं (Padyatra of Satish Poonia). आदिवासी वोट में सेंधमारी का मैसेज सर्वविदित है. पदयात्रा के आगाज से पहले मीडिया के सवालों में उलझे पूनिया ने एक ऐसी बात कही जो हैरान भी करती है और शीर्ष नेतृत्व की दखलअंदाजी की ओर इशारा भी करती है.
Road Accident in Nagaur: दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत...3 घायल
नागौर जिले के खींवसर राजमार्ग पर रविवार को नागड़ी गांव के समीप दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत (Road Accident in Nagaur) हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घायलों को खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया.